Subscribe Now
Trending News

गुलमोहर लेडीज क्लब में आम का उन्माद उत्सव (Mango Mania)
Gulmohar Park

गुलमोहर लेडीज क्लब में आम का उन्माद उत्सव (Mango Mania)

आम का उन्माद उत्सव भारत की पवित्रा विरासत में गहराई से समाया हुआ एक सांस्कृतिक उत्सव है जिसमें आमों की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन होता है। आम प्यार के प्रतीक हैं, आम की बहार हो, तो हमारे गुलमोहर लेडीज क्लब की सदस्याऐ कैसे पीछे रह सकती हैं अतः इस माह की संगोष्ठी में सभी सदस्याओ को आम की कोई डिश, व्यन्जन ,पेय बनाने की प्रतियोगिता दी गई प्रतियोगिता को नाम दिया गया आम का उन्माद। सत्राह जुलाई को साढ़े चार बजे सभी सदस्याऐ गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब के भूतल स्थित कक्ष में एकत्रित हुई। श्रीमती मैनी अध्यक्षा ने सभी सदस्याओ का तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती मैनी ने हिन्दी में तथा श्रीमती अंजलि मान ने अंग्रेजी में मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा जैन का परिचय देते हुए बताया कि वे बहुमुखी प्रतिभावान, उद्यमकर्ता, ज्वेलरी डिजाईनर, जेमोलोजिस्ट, गायिका, अन्तर्राष्ट्रीय मेलोडी फाउन्डेशन की सेक्रेटरी, आर्ट कल्चर प्रमोटर समाज सेविका है। श्रीमती अमिता के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वे पाककला विशेषज्ञ है कई पत्रिकाओ में उनकी व्यंजनों की विधि प्रकाशित होती है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कुल सत्राह प्रतिभागीयो ने निर्णायककर्ता पूजा जैन व अमिता जी के आगमन से पूर्व ही अपने व्यन्जनो, पेयो, को सजा कर रखा था। निर्णायक मण्डल (पूजाजी अमिता जी) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ व्यन्जन का प्रथम पुरस्कार बीना शर्माजी को, द्वितीय पुरस्कार संध्या त्रिवेदीजी, तृतीय पुरस्कार चार प्रतिभागीयो इन्दू भारद्वाज, अनीता रस्तोगी, नीतू सोनी, प्रभा खन्ना दिया गया। विजेताओ को पुरस्कार वितरण के बाद अध्यक्षा श्रीमती मैनी ने घोषित किया कि क्योंकि सभी ने परिश्रम किया इसलिए सभी प्रतिभागियों सदस्याओ को पारितोषिक दिया जायेगा। इस खेल भावना का सबने तालियाँ बजा कर स्वागत किया।

श्रीमती गीता झा ने आम की महत्ता बताते हुए स्पष्ट किया आम अतिसार, पित्त दोष, लू लगने में उपयोगी है इसमें विटामिन ए, बी, सी, डी होते है आम से अमचूर, आम पापड़, अचार, चटनी मीठे व्यन्जन बनते हैं इसकी गुठलियों में औषधीय गुण होते है।

अल्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रेरणा शर्मा ने कहा मैं उनके प्यार व स्नेह के लिये कृतज्ञ हूँ कुछ लोग हमारे जीवन में देवदूत की तरह आते हैं जैसे सीता के लिए हनुमान। श्रीमती मान ने आम के शौकीनो पर मिर्जा गालिब का एक प्रसंग प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पूजाजी ने सावन के उपलब्ध में एक के बाद एक कई गाने अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किये जैसे सावन का महीना, रूम झूम रूम झूम, ओ सजना बरखा बहार आई आदि प्रस्तुत किये जिसने सभी का मन मोह लिया।

अर्चना ने ‘‘पिया तोसे नैना लागे’’ में नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रेरणा जी ने दिल है बैचैनी वे गाने मे सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। बीना शर्माजी ने अपनी मनभावन आवाज में ‘‘मेरा दिल ये पुकारे’’ गीत प्रस्तुत किया गया। प्रबंधन कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथियों को इस्टाल (शाल)से सम्मानित किया गया। उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। जुलाई में जिनका जन्म दिन था उन्हें बधाई दी गई और केक काट कर जन्म दिन मनाया गया। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का रसास्वादन किया।

प्रेरणा, अल्का शर्मा, अनु, अंजलि अनुपमा, ढींगराजी, सीमा मैनी, अनीता, मोनिका नीलम सिंह आदि ने दिन आज मिलन के आये, छुप गए सारे नजारे, बेरी के पीछे, पिया तू आजा आदि कई फिल्मी गीतों में मनोहारी नृत्य किया जिसमें धीरे-धीरे सभी सदस्याऐ शामिल होती गई।

Home
Neighbourhood
Comments