Subscribe Now
Trending News

गुलमोहर लेडीज क्लब ने मनाई फूलों भरी होली
Gulmohar Park

गुलमोहर लेडीज क्लब ने मनाई फूलों भरी होली

गुलमोहर लेडीज क्लब ने 10 मार्च 2025, सोमवार, को गुलमोहर क्लब में फूलों की होली का आयोजन किया। शाम को लगभग 4 बजे से ही सभी सदस्यों का आना आरंभ हौ गया। लेडीज क्लब की सभी सदस्य रंग बिरंगें परिधानों में पहुंच रही थी। सब होली की मस्ती में सराबोर थीं। हाॅल की साजसज्जा लाजवाब, मन मोह रही थी। कहीं पिचकारी थी, तो कहीं फूलों की लड़ियां और कहीं फूलों की टोकरिया थीं। सबसे पहले प्रेसिडेंट मधु भंडारी ने सबका स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ हरबार की तरह ‘गणेश’ वंदना से किया गया। सेक्रेट्री श्रीमति पुष्पा मिश्रा ने रंगारंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए होली के त्योहार के विषय में बताया। श्रीमती प्रतिमा चर्तवेदी को ‘वुमेन डे’ के उपलक्ष्य में कविता के लिए आमंत्रित किया। प्रोग्राम में चार चांद लगाने के लिए सिगंर बुलाए गए थे। बस फिर क्या था होली के गीत-संगीत आरम्भ हो गए। सबने नाचना शुरू कर दिया। उसके पश्चात श्रीमती सविता कपूर को स्टेज पर आमंत्रित किया उन्होंने होली के विषय में सबको कहानियों के जरिए अवगत कराया। सब ने तालियों से उनका अभिनंदन किया। उसके पश्चात गाने का दौर फिर से शुरू हुआ। श्रीमती सुनीता राजोरा’ ने एक बहुत ही खूबसूरत गीत होली के उपलक्ष में सुनाया। तालियां थीं कि थमने का नाम नहीं ले रहीं थी। एक और एक और, सब उनको बोलने लगे, साथ ही सब नाचने के लिए स्टेज पर उतर आईं।

श्रीमती अंजू गुप्ता ने होली के गाने पर बहुत ही खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। उसके पश्चात आर्टिस्ट जो बुलाए गए थे उन्होंने तो धमाल मचा दिया। चारों तरफ फूल फूल बरसने लगे। सबको गुजिया खिलाई गई। होली मुबारक की टोपियां पहनाई गईं। होली है होली है की गूंज सुनाई पड़ने लगीं। श्रीमती हरिंदर कौर ने हंसी के फव्वारे चुटकुलों से सबका मन मोह लिया। हंसी थी कि थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। श्रीमती मीना गुप्ता जी से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी दो-तीन चुटकुले सुनाए। एक हसीं का माहौल बन गया। सब होली को एंजाॅय कर रहे थे।

उसके पश्चात तो बस नाच गाना, नाच गाना। सब लोग स्टेज पर आकर नाचने लग गए। इस प्रकार से होली का प्रोग्राम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रेसिडेंट मधु भंडारी ने सबका धन्यवाद किया। सबको क्लब के बारे कुछेक विशेष बातें बताईं। होस्टेस सविता कपूर, शशि किरण, नीलम भारती और विद्या थीं। स्वादिष्ट भोजन का इंतजाम था। सेक्रेटरी ने आने वाले बैसाखी के त्यौहार के लिए सबको बताया और कहा कि सब आगे आए अपना टैलेंट दिखाएं। इस प्रकार होली का प्रोग्राम बहुत ही सुंदर रंग-बिरंगें रंगों के फूलों से मनाया गया।

Home
Neighbourhood
Comments