Subscribe Now
Trending News

गाता रहे मेरा दिल….
Sun City

गाता रहे मेरा दिल….

अपने अपने शौक को पूरा करने का और उससे आनन्द पाने की कोई उम्र नहीं होती उसे कभी भी अर्थात जीवन के किसी भी पड़ाव में पूरा या शुरू किया जा सकता है। इसका जीता जगता उदाहरण है सनसिटी में विद्यमान, (Karaoke group-) Karaoke का अर्थ होता है संगीत की बनी बनाई धुन के साथ गीत गाना और आज के इस समय में तकनीक के कारण किसी भी फिल्मी गीत का ज्ञंतंवाम आसानी से उपलब्ध हो जाता है और गायक थोड़े स प्रयास से उस संगीत के साथ गायन कर सकता है। मुझे भी अपनी सनसिटी के इस ग्रुप को जानने से पहले पता नहीं था ऐसा भी कोई ग्रुप बन सकता है। सनसिटी के कुछ मित्रों ने जिनकी रुचि गायन में थी उन्होंने सोचा जिनमें भविष्य वक्ता एवम् वास्तु विज्ञान के परामर्श दाता पंडित मनोज जोशी जी प्रमुख थे, और बना डाला एक ग्रुप जिसमें बहुत से सदस्य एक दूसरे से परिचित भी नहीं थे पर उनकी हाॅबी मिलती थी , उन सभी को गीत सुनने, गुनगुनाने और गाने का शौक था ।

पंडित जोशी जी से बात करने पर उन्होंने बताया, ग्रुप को आरम्भ करने मुख्य उद्देश्य था कि suncitizen व्यर्थ की नकारात्मक चर्चाओं में शामिल होने के बदले, जोड़ने वाली गतिविधियों में सम्मिलित हों, और उसके लिए संगीत से बेहतर क्या हो सकता था ।

दो से हुए चार और चार से हुए आठ और संख्या बढ़ती ही गई और अभी भी हर बार नई नई प्रतिभाएं जुड़ती ही जा रही हैं। ऐसा नहीं है सभी बहुत अच्छा गाते हों, कुछ ऐसे भी जुड़ रहे हैं, जिन्हें संगीत का ज्ञान तो थोड़ा कम है पर शौक बहुत है और इस ग्रुप की सबसे अच्छी विशेषता भी यही है, कि ग्रुप के सदस्य लगातार एक दूसरे का प्रोत्साहन करते रहते हैं, जो पहली या कई बार ठीक से नहीं गा पाता, उसको ग्रुप के अच्छे गाने वाले गाने के गुर सिखाते हैं, गानों के चुनाव में सहायता करते हैं और अभ्यास करने का सुझाव देते हैं कभी कोई किसी को हतोत्साहित नहीं करते। अभी भी इस ग्रुप में नए नए गायकों का स्वागत रहता है। इस ग्रुप के सदस्य लगभग हर हफ्ते कहीं ना कहीं मिलते रहते हैं, कभी एक के घर तो कभी दूसरे के घर। उस दौरान इनकी बैठकों में बेहद आनन्द दायक समा होता है।

संवाद में इस लेख को प्रकाशित करने का उद्देश्य भी यही है कि यह जानकारी हर क्षेत्रावासी के पास पहुंचे और जो भी उनके साथ जुड़ना चाहे वो 9818616666 पर सम्पर्क कर सकता है।

वोह दिन दूर नहीं जब क्रिकेट के खेल को Suncity premium league के माध्यम से त्यौहार का रूप देने वाले आयोजकों को, सनसिटी की इन प्रतिभाओं को भी एक मंच प्रदान करके Suncity Idol का आयोजन भी करना ही पड़ेगा।

Home
Neighbourhood
Comments