Subscribe Now
Trending News

गनगंगा स्नान एक यादगार यात्रा
Sector 78 Noida

गनगंगा स्नान एक यादगार यात्रा

इस धार्मिक यात्रा का प्रस्ताव कृष्णा जी के द्वारा रखा गया जिसे हम 16 सत्संगी बहनों ने सहर्ष स्वीकार किया जिसके जाने की तिथि 7 मई तय हुई। एक सुंदर टैंपो ट्रेवलर बस विपुल भईया जी ने तैयार करवा दी ,सुबह 7 बजे से सभी बहने कृष्णा जी, वीना जी, रचना जी, सुनीता जी, मीरा जी, सुमति जी, शांति जी, मंजुल जी, सपना, दीपा नीलम, किरण, कंचन बबिता, रेखा, और मैं सभी एकत्रित होने लगे, 7ः30 बजे बस सनशाइन हेलियोज से गनगंगा के लिए जयघोष करते हुए निकल पड़ीं।

यात्रा में सभी बहने कुछ सूखा नाश्ता भी लाई थीं, सब को खाते पीते भजन, गाते 10 बजे गनगंगा के बृजघाट पर बस लग गई। सभी अपना समान लेकर नाव के द्वारा दूसरे किनारे पर गए और वहीं पर गंगा स्नान करते हुए ककड़ी, तरबूज, मलाई कुल्फी सब का लुफ्त उठाया गया, तत्पश्चात सभी वापस बृजघाट पर आए जहां सबने कुछ कुछ खरीदारी भी की और उसके बाद राजू स्वीट्स के यहां मनपसंद भोजन ग्रहण किया, गरमागरम जलेबी से भोजन की समाप्ति करते हुए मंडली ने बस पर स्थान ग्रहण किया और सभी लोग नोएडा के लिए 12ः45 पर प्रस्थान कर गए, लोगों में अभी भी पूरी ऊर्जा दिखाई दे रही थी इसलिए अब बारी थी अंताक्षरी की जिसको खेलते हुए हम कब नोएडा आ पहुंचे पता ही न चला, और सभी के लिए ये कभी ना भूलने वाली यादगार यात्रा बन गई। मैं अपनी सभी सहयात्रियों को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। भविष्य में भी ऐसी यात्रा अवश्य करना चाहूंगी।

द्वारा मंजू पाल ( ए-1302, शनशाइन हेलियोज)

2 Comments

  1. manju pal

    Very nice Deepa very well done

  2. kanchan mahajan

    Bahut bahut sundar Manju tumnay jo likha aisay lag raha hai..hum abhi vohi pal enjoy kar rahay hai..aur Deepa tumhari pictures and video nai tou chaar Chand laga diyay.. bahut khub

Home
Neighbourhood
Comments