Subscribe Now
Trending News

गणतंत्र दिवस हमारा, हम सबको प्यारा
Sector 78 Noida

गणतंत्र दिवस हमारा, हम सबको प्यारा

26 जनवरी 2024, हमारा 75वा गणतंत्र दिवस हमारी आन हमारी शान, जिसको मानने का सौभाग्य हम सनशाइनर्स को भी मिला। 15 दिन पहले से ही सोसायटी में देशभक्ति गीत कानो में सुनाई देने लगे, कहीं गान कहीं नृत्य का अभ्यास प्रारंभ हो चुका था, बच्चों, बड़ों सभी में उत्साह का संचार प्रत्यक्ष रुप से दिखाई दे रहा था, जिसको सुचारु रुप देने के लिए सोसायटी की ऐ.ओ.ऐ. टीम के साथ वंशिका ने मुख्य रुप से बीड़ा उठाया, इस बार हमारे झंडा फहराने का विशेष कार्य हमारी सोसायटी की अति वरिष्ठ और हम सब की सम्माननीय, श्रद्धेय सदस्य श्रीमती करुणा भल्ला जी को सौंपा गया। जिन्होंने झंडा फहरा कर बच्चों को प्रेरणा दायक शब्दों से उत्साह वर्धन भी किया एवं राष्ट्रीय गान और देश भक्ति गीत की बाग डोर मेरे हाथों में दे दी गई अतः मैने सत्संग ग्रुप और कुछ नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ उसे उत्साह पूर्वक प्रस्तुत करवाया।

यथावत सोसायटी के Dancing Rockets जिनका अभ्यास शिवानी जी के द्वारा कराया गया और उन सभी बच्चों ने ज़ोरदार देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। हमारी ही सोसायटी के बच्चे (Mini Marvells) ने भी अत्यंत सुंदर और उत्साह से ओत प्रोत देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात AOA की Vice President श्रीमती सुजाता रावत ने सभी बच्चों को प्रशंसा पत्रा दिया और साथ ही सत्संग ग्रुप की ओर से श्रीमती शांति वाधवा ने बच्चो को उपहार भेंट किया। बाद में लड्डू, समोसे और गरमा गर्म चाय का लुफ्त भी उठाया गया और साथ ही बच्चो का बास्केटबाल टूर्नामेंट भी हुआ। इसका संचालन श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा अत्यंत सुंदर रुप से करवाया गया। इस उत्सव का मंच संचालन पूर्णतया श्रीमती रेखा अग्रवाल द्वारा किया गया।

अंत में मैं AOA की टीम (श्री कमलेश गुप्ता जी, अरुंधति जी, किशन दुआ जी, सुजाता जी,) को हृदय से धन्यवाद देती हूँ। हमारे सोसायटी के सभी कर्मियों को जिन्होंने उत्सव को पूर्णतया सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया, उनको भी मैं दिल से धन्यवाद प्रेषित करती हूँ। जय हिंद जय भारत।

Home
Neighbourhood
Comments