Subscribe Now
Trending News

खाटू श्याम बाबा एवम सालासर धाम तीर्थ यात्रा
Sector 77 Noida

खाटू श्याम बाबा एवम सालासर धाम तीर्थ यात्रा

प्रतीक विस्टीरिया डेली मन्दिर आरती ग्रुप के भक्तजन महेश चंद सिंघल के नेतृत्व मैं बड़ी संख्या में लक्जरी वातानुकूलित बस द्वारा जिसमे पुरुष तथा महिलाएं शामिल थीं 11-09-2024 सुबह 5 बजे खाटू श्याम बाबा एवम सालासर धाम तीर्थ यात्रा के लिए बड़े ही उत्साह के साथ प्रतीक विस्टीरिया से रवाना हुए। दोनो धामों की यात्रा के बाद 12 तारीख को रात्रि 11ः30 बजे दर्शन कर लौटे। काफी बड़ी तादात मैं भक्तजन सीट्स उपलब्ध ना होने की वजह से ना जा सके। जिसका सभी को अफसोस रहा। मनमोहन सिंह जी के निर्देशन में महिलाओं विशेष रूप से सुनीता सिंह, शिखा जैन, उर्मिल मेहता, प्रकाश भारती, गायत्राी राय, पूनम सिंघल, लता भसीन तथा पुरुषो की ओर से मनमोहन सिंह, महेश चंद सिंघल, अशोक गुप्ता, संजय अग्रवाल, नरेश मेहता ने विशेष रूप से भाग लिया। दोनो ग्रुप्स के बीच अंताक्षरी का भक्ति गीतों पर आधारित प्रोग्राम दोनो दिन घंटो चला।

रास्ते मैं ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर की जिम्मेदारी मुकेश भसीन, संजय अग्रवाल ने संभाली, सभी को स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठवाने का मौका दिया। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रसंशा की। विपिन जैन, उमेश गोयल ने सारी व्यवस्था बनाने मे पूरा सहयोग दिया। एम पी मित्तल जी ने खाटू श्याम धाम में रहने की शानदार व्यवस्था की।

17-09-2024 को हनुमान जी की आरती के बाद एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे मति सुनीता सिंह जी को सर्वसम्मति से मैन आफ द होली ट्रिप के पुरस्कार तथा महेश चंद सिंघल को बेहतरीन तीर्थ यात्रा आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया। तथा उनसे अनुरोध किया समय समय पर इस तरह के टूर आयोजित करते रहें। प्रोग्राम का समापन मुकेश भसीन जी के धन्यवाद से समापन हुआ। सुरेश सरदाना जी ने प्रभावी रूप से सभा का संचालन किया।

Home
Neighbourhood
Comments