दिसम्बर की हल्की ठन्डक, गुन- गुनाती धूप, खुशनुमा सुबह, बहती बयार, सखियों का साथ, आशियाने से दूर एक दिन, हरियाली की बहार, चिड़ियों की चहचहाट, सखियों की खिल-खिलाहट, गीतों की गुनगुनाहट, किसके मन को नहीं भायेगा, एक ऐसा दिन, जब गृहस्थी की रोज की दिनचर्या व्यस्तता आपाधापी से दूर खुले आसमान तले, अल्हड़, उन्मुक्त, मनचाहा, मनभावन करे और खुशियों को जमीन पर उतार लाये।
दिसम्बर मास हर वर्ष गुलमोहर लेडीज क्लब के लिए पिकनिक के लिए नियत होता है। इस वर्ष उन्नीस दिसम्बर को पिकनिक का कार्यक्रम निश्चित हुआ। सूचना मिलते ही सभी सदस्याऐ बड़ी बेसब्री उमंग उत्साह से इस दिन का इंतजार कर रही थी, बार बार पिकनिक के स्थान समय तथा कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे जा रहे थे तथा सूचनाएं दी जा रहीं थी। अन्तः निर्धारित दिंन आ गया। लेडीज क्लब प्रबंधन कमेटी की ओर ने सूचित किया कि सभी सदस्याऐ बुद्धवार 19 दिसम्ब र को 10.00 प्रातःकाल गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब पहुँच जाये जहाँ से बस उन्हें पिकनिक स्थल श्रायल फार्म वृजवासन (सौजन्य श्रीमती ढींगरा) तक ले जायेगी।
उन्नीस तारीख को नियत समय पर विभिन्न आकर्षक परिधानों में में सजी धजी सभी सदस्याऐ पूरे दिन की आउटिंग के लिये तैयार हो कर क्लब पहुँचने लगी, बस क्लब से थोड़ा आगे खड़ी थी बस पर चढ़ते ही नीतू जैन मुस्करा कर सबका स्वागत कर रही थी, और स्थान ग्रहण करते ही गर्म गर्म स्वादिष्ट समोसो तथा गजक से स्वागत कर रही थी। समोसे वह अपनी रसोई से बना कर लाई थी। धीरे-धीरे पिकनिक में जाने वाली सभी सदस्याऐ बस में आ गई तभी श्रीमती सीमा मैनी चाय ले कर आ गईं सब को गरमागरम चाय टोफी व स्वीट दी गई।
इसके पश्चात सभी सदस्याऐ फिर से फिल्मी धुनों पर नृत्य करने लगी। मस्ती के माहौल में सब को अपना बचपन याद आ गया फिर नर्सरी राईम, भूले बिसरे बचपन के खेल पौचन पाईं, बिना रस्सी के दो गुटों में टग आॅफ वार आदि का एसा दौर चला कि लग रहा था कि सभी सदस्याऐ छोटी छोटी बालिकाएं है सच है हर व्यक्ति में एक छोटा बच्चा होता है और हर कोई अपने बचपन की स्मृतियों को संजोये रखता है, और मौका मिलते ही वह सब सजीव हो जाता है। हॅसते खेलते दिन कब बीत गया पता ही नहीं चला।
सभी का ग्रुप फोटो और फोटोग्राफी चाय मूंगफली व गजक दी गई। प्रबंधन कमेटी की ओर से सभी को सुन्दर पैकिंग में हैन्ड ग्राइन्डर गिफ्ट में दिया गया जो सभी को बहुत पसंद आया। दिसम्बर माह में जिन सदस्याओ का जन्मदिन था उन्हें गुलाब का फूल देकर बधाई शुभकामनायें दी गई। श्रीमती अल्का शर्मा ने पिकनिक आयोजन की मेजबान छाया गुप्ता, इन्दु माहेश्वरी, हरिन्दर कौर, विजय बंसल को धन्यवाद दिया तथा श्रीमती ढींगरा के प्रति पिकनिक स्थल प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रबंधन कमेटी ने घोषित किया कि अब लौटने का समय है सब लोग बस में अपना स्थान ग्रहण करे सभी को एक संन्तरा व मूंगफली का पैकेट वापसी में बस यात्रा का आनंद उठाने के लिए दी गई, और इस प्रकार एक मनोरंजक दिन का सुखद अन्त हुआ।
किसी भी कार्य को मूर्त रूप देने में एक सुनियोजित योजना की आवश्यकता पड़ती है। प्रबंधन कमेटी की सदस्याओ ने जिस प्रकार से पिकनिक आयोजन, प्रबंधन, सम्पादन, किया इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है एक अच्छे आयोजन के लिए बहुत बहुत साधुवाद। मैं व्यक्तिगत रूप से से भी प्रबन्धन कमेटी की आभारी हूँ उन्होंने मेरी शारीरिक परेशानियों के बावजूद मुझे सहर्ष पिकनिक कार्यक्रम में शामिल किया और पर्याप्त देख रेख की।
बस चली तो अन्ताक्षरी और फिल्मी गानों का दौर चल पड़ा। कुछ लोगों ने फोटो खींचनी आरम्भ कर दी। हर सदस्या चाह रहीं थी कि उनकीं फोटो अलग-अलग एंगल से खींची जाय तभी एक हादसा होते रह गया गाड़ी का थोड़ा सा ब्रेक लगते ही श्रीमती अंजलि मान गिर पड़ी भगवान का लाख लाख शुक्रिया कि वे बच गई। इससे सीख मिली कि चलती गाड़ी में फोटो खींचना खतरनाक हो सकता है सभी ने भगवान का शुक्रिया किया। श्रीमती ढींगरा ड्राईवर को दिशा निर्देश (नेवीगेशन) कर रही थी लगभग एक घंटे के बाद बस अपने गन्तव्य स्थान रायल फार्म हाउस पहुँची। सभी सदस्याऐ एक एक करके बस से उतरी। जिन सदस्याओ को उतरने में परेशानी थीं रूबी जैन सीमा मान तथा अल्का शर्मा ने बहुत प्यार व धैर्य से उनकी सहायता की।
फार्म हाउस में बैठने का बहुत सुरुचि पूर्ण प्रबन्ध था। फूलों की बहार लाॅन की हरयाली चिड़ियों की चहचहाट तथा सखियों की खिलखिलाहट से वातावरण जीवन्त हो उठा। सबके स्थान ग्रहण करते ही अल्का शर्मा, श्रीमती ढींगरा, रूबी जैन सीमा मैनी नीतू आदि प्रबंधन कमेटी ने सभी सदस्याओ का स्वागत गर्म गर्म पकोडो व चाय से किया। श्रीमती ढींगरा ने तम्बोला से मिलता-जुलता गेम खिलाया। इसके बाद सभी सदस्याऔ को तीन ग्रुप में बाँट कर फिल्मी गानों का रेपिड कम्पीटिशन हुआ। गेम तथा गानों की प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये गये। इसके बाद कुछ सदस्याऐ फिल्मी गीतों में मनोहारी नृत्य करने लगी कुछ ताश खेलने लगी कुछ फार्म हाउस में घूमने लगी।धीरे-धीरे सभी सदस्याऐ एकत्र हो कर नृत्य करने लगी।इस बीच क्लब की सदस्या श्रीमती माहेश्वरी जी के पहुंचने पर सभी सदस्याओ ने उनका तालियाँ बजा कर स्वागत किया।
प्रबंधन कमेटी ने घोषित किया खाना तैयार है खाने में बहुत से स्वादिष्ट व्यन्जन छोले, पनीर, गोबी, मिक्स वैज, दही बड़ा मेथी की चटनी, बेडवो, दालमखानी, चावल, मूँग का हलवा आदि थे जो चाँदनी चैक से आये रसोईये के द्वारा बनाये गये थे इसलिए उनमें पुरानी दिल्ली के मसालों व पाककला का सामन्जस्य था। सभी ने खाने की भरपूर प्रशंसा की।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Construction Activities and the GRAP November 14, 2024
- Navratri Celebration and Dandiya Night at Shubhkamna Society November 14, 2024
- Joyous Celebrations in Silver Estate November 14, 2024
- Diwali Milan at Overseas November 14, 2024
- Design Element of the Puja Pandal November 14, 2024