Subscribe Now
Trending News

Sector 78 Noida

क्या यहाँ पी जी है?

कुछ समय से हमारे सेक्टर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। सुबह, दोपहर, शाम, रात यानी किसी भी समय आपके घर की घंटी बज सकती है और जब आप अपना सारा काम छोड़ कर दौड़े दौड़े जायेंगे दरवाजा खोलने तो आप वहां एक या अधिक लड़कियों को खड़ा पाएंगे। जैसे ही आप सोच में पड़ेंगे की यह कौन है, सामने से सवाल आएगा ‘‘क्या यहाँ पी जी है?’’ आप मना कर देंगे और अंदर आ जायेंगे परन्तु आपको गुस्सा जरूर आएगा की बिना वजह आप भागते दौड़ते आये।

कभी-कभी तो एक बार घंटी बजने के बाद यह लोग लगातर घंटियां बजाते रहेंगे। इन्हे कोई बताये की आने वाला चल कर आएगा उड़ कर नहीं। सर्वप्रथम तो यह सवाल उठता है की यदि इन्हे पी जी की तलाश है तो किसी एजेंट से संपर्क करें या आजकल के टेक्नोलाॅजी और इंटरनेट के जमाने में बहुत की वेबसाइट हैं तो आपको मकान या पी जी तलाशने में मदद करती हैं, क्यों न उनकी मदद ली जाय। ऐसे घर घर घंटी बजाना कोई सही तरीका मालूम नहीं होता। हाँ जिस घर में पी जी है और वहां बहार ‘‘टू लेट’’ या ‘‘पी जी’’ का बोर्ड लगा है तो बेशक आप उस घर की घंटी बजा के पूछ ताछ कीजिये परन्तु जिस घर के आगे कोई बोर्ड नहीं लगा उनको कृपया डिस्टर्ब न करें। इंसान चाहे सो रहा हो, नाहा रहा हो, खाना खा रहा हो, पूजा कर रहा हो, खाना बना रहा हो या कोई भी अन्य जरूरी काम कर रहा हो, सब छोड़ के उसे दरवाजा खोलने आना पड़ता है और यकीनन वह परेशान होता है। एक बार तो एक लड़की ने मेरे घर की घंटी बजायी और पी जी के लिए पूछा। मैंने उसे मना कर दिया और साथ ही कहा की ऐसे घंटी क्यों बजाते हो तो वह मोहतरमा मेरे से लड़ने लगी की घंटी इसलिए बजायी की बहार लिखा नहीं था की पी जी है या नहीं। उन्हें कोई बताये की इसी लिए नहीं लिखा था क्यूंकि पी जी नहीं है यदि होता तो लिखा होता की पी जी है। अब लगता है की समय आ गया गया है की ऐसा भी बोर्ड बनवा के घर के बहार लगवाना पड़ेगा जिसपे लिखा हो ‘‘यहाँ पी जी नहीं है, कृपया घंटी न बजाएं’’।

Home
Neighbourhood
Comments