Subscribe Now
Trending News

कार्लटन एस्टेट में महाशिवरात्रि
DLF5

कार्लटन एस्टेट में महाशिवरात्रि

शरणागत जो भी गया, मिलता आशिर्वाद।
भोले प्रतिरक्षा करें, मिट जाए अवसाद।।
चंदन से टीका करें, और चढ़ाएं फूल।
शिव तो भोलेनाथ हैं, क्षमा करें सब भूल।।
बेलपत्रा पहले चढ़ा, ऊपर से जल धार।
श्रद्धा से पूजन करें, खुशियाँ मिलें अपार।।
मनोकामना जो रहे, पूर्ण करें भगवान।
ओम शब्द बोलें प्रथम, नंदी जी के कान।।
बोलें अपनी बात को, और करें अरदास।
भोले सब पूरी करें, रहे सदा ये भान।।

बुधवार 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी आस्था के साथ मनाया गया। जहाँ कार्लटन एस्टेट के बहुत सारे लोगों नें पूरी तन्मयता से घर में पूजा की वहीं मंदिरों में भी अनगिनत श्रद्धालुगण पहुँचे।

सभी भक्ती में लीन दिखाई दे रहे थे, एक अलौकिक दृश्य देखनें को मिला। हर हर महादेव और ऊँ नमः शिवाय के मंत्रा से चहुँ दिशाएँ गुंजायमान थी जो अवर्णनीय है। शिवलिंग पर चंदन से अभिषेक करनें एवं जल चढ़ानें के लिए तांता लगा हुआ था। सभी भक्ति में डूबे शान्तिपूर्वक पूजा में लीन थे। सभी उपासकों के साथ अनुराधा शर्मा और पूनम धांडा नें पूरे मनोयोग से पूजा की।

सभी के आनन पर अर्चन की अद्भुत चमक विद्यमान थी। भोलेनाथ सभी आराधकों की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Home
Neighbourhood
Comments