Subscribe Now
Trending News

औषधि दान महादान, मानव सेवा माधव सेवा
Sector 77 Noida

औषधि दान महादान, मानव सेवा माधव सेवा

सीनियर सिटिजन फोरम प्रतीक विस्टिरिया द्वारा चलाए जा रहे औषधि दान कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 9-5-2023 को प्रतीक विसटेरिया के सभी टावर में रखे गए मेडिसिन बाक्स से दवाईयां इकट्ठी करके एवं प्रतीक निवासी दान कर्ताओं द्वारा दिए गए अंशदान की दवाईयां खरीदकर सेक्टर 40 सांई बाबा मन्दिर में स्थित धर्मार्थ डिस्पेंसरी में दान की गई। प्रतीक निवासियों द्वारा उदारता पूर्वक दान के फलस्वरूप 11930 रूपये की धनराशि प्राप्त हुई और 11950 रूपये की दवाइयां खरीद कर दान की गई।

Home
Neighbourhood
Comments