Subscribe Now
Trending News

ओमैक्स ट्विन टावर में अगस्त के समारोह
Sector 50 F Block

ओमैक्स ट्विन टावर में अगस्त के समारोह

अगस्त माह आते ही एक मीठे आनन्द का एहसास होने लगता है। वो बारिश की फुहारें, रंग बिरंगे त्योहारों… तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी की खुशियाँ और हम भारतीयों के सम्मान व अभिमान का प्रतीक हमारा स्वतंत्राता दिवस।

हमारा खूबसूरत ओमैक्स ट्विन टावर्स सोसाइटी चारों तरफ हरियाली, क्यारियों में लगे खूबसूरत फूलों, फव्वारों के बीच से आती रोशनी, सुबह और शाम को बजते मधुर संगीत की सकारात्मकता से परिपूर्ण है। यह अगस्त माह रंगारंग आयोजनों से गुलजार रहा।

सावन की झड़ी के बीच तीज पर ही हरे, पीले, लाल परिधानों और आभूषणों से सजी गजब की खूबसूरती बिखेरती महिलाओं ने सोसायटी के क्लब हाउस में गाना, डान्स और कई तरह के गेम्स का आयोजन कर वातावरण को गुन्जायमान किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोसायटी के सब फ्लैट में ‘‘हर घर झण्डा’’ अभियान के तहत झण्डा लगाया गया। सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा तिरंगा झण्डा फहराया गया। स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, के रंगारंग कार्यक्रम का संचालन तथा भागीदारी मुख्य रूप से सोसायटी के होनहार बच्चों द्वारा किया गया, जो अत्यंत सराहनीय रहा।

हिलाओं का चम्मच में नींबू रखकर दौड़ से लगा जैसे महिलाओं के पैरों में एक नई जान आ गई हो। सबसे रोचक और आनन्ददायक सियर्स और पेट्रोनस टावर के रेजिडेंट्स के बीच रस्साकशी का खेल था, जिसमें कभी एस टावर के, कभी पी टावर के लोग जीतते जीतते हारते या हारते हारते जीतते दिखे। साथ ही कभी हँसी से लोटपोट भी होते रहे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण और बच्चों को ईनाम देकर हुआ। और अन्त में सोसायटी के कार्यकारिणी द्वारा आयोजित स्वादिष्ट ब्रन्च का आनन्द रेजिडेंट्स द्वारा लिया गया।

प्रेम और भक्ति का त्योहार जन्माष्टमी घर घर में मनाया गया। कहीं व्रत रखे गए, शिशु कृष्ण की मूर्ति को सजाया गया, कहीं कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, पालने पर झुलाया गया, परिवार के सुख समृद्धि की कामना की गई ।देवकी के नंदन या यशोदा के नन्दलाला की मोहनी मूरत निहार निहार कर भक्तगण धन्य होते रहे।

अगस्त माह महत्वपूर्ण त्योहारों और स्वतंत्राता के कार्यक्रमों के सफल आयोजनों से परिपूर्ण रहा।

Home
Neighbourhood
Comments