Subscribe Now
Trending News

ए. टी. एस. विलेज में कहानी सुनाने का दौर
Sector 93 Noida

ए. टी. एस. विलेज में कहानी सुनाने का दौर

द्वारा शान्तनु मुखर्जी (481, ए.टी.एस विलेज)

विगत 30 अक्टूबर को ए.टी.एस के पुस्तकालय प्रागंण में मुझे निवासियों को कहानी सुनाने का मौका मिला। एसे अवसर कम ही आते हैं कि उभरते बच्चों को कहानी सुनाई जाये और वह भी पुस्तकालय या लाइब्रेरी के अन्दर। वहां ताक में रखीे पुस्तक और उनकी महक आपको और उर्जा देती है।

मेरे पास कई कहानियों के विकल्प थे, पंचतंत्रा, एरेबियन नाइटस, एसोप फेबिल इत्यादि। पर मैंने जिम काॅरबेट, जो एक विख्यात शिकारी ही नही, पर प्रकृति एंव पर्यावरण के सरंक्षण के लिये जाने जाते हैं, पर बोलना समझना। काॅरबेट को चुनने का एक और कारण यह था कि बच्चों को प्रेरणा मिले और पशु पक्षी और हरियाली को बचाने में ए.टी.एस और निकटवर्ती क्षेत्रों में भी बच्चें सक्रियें रहें।

मैं बहुत आशवस्त नही था कि काॅरबेट में बच्चें रुचि लैंग। पर बच्चों और उनके अभिभावक, जो वहां उपस्थित थे, ने मुझे गलत साबित कर दिया। बच्चों के अन्दर मुझे एक नई जागृति दिखाई दी। प्रकृति के प्रति उनकी रुचि बढ़ी हुई प्रतीत हुई। उन्होनें हाथ उठा उठा के ज्यादा सवाल पूछे और मैंने पाया की उनकी कौतूहल और जिज्ञासा अपने चरमे सीमा पर थी। काॅरबेट, पशु पक्षियों पर खूब सवाल पूछे गये। और सबके सब प्रासंगिक थे।

मेरा परिश्रम सफल हुआ। व्यक्तिगत स्तर पर कुछ बड़ों ने ए.टी.एस में बच्चों की एक अलग व्याख्यान के लिये अनुरोध किया जिससे वह पेड़ पौधे चिड़िया आदि पहचान सके। मैं सार्थक हुआ। सभी का आभार खासतौर बच्चों का जिन्होनें मुझे धैये से सुना।

Home
Neighbourhood
Comments