Subscribe Now
Trending News

ए.टी.एस में दास्तान गोई
Sector 93 Noida

ए.टी.एस में दास्तान गोई

द्वारा शान्तनु मुखर्जी (481, ए.टी.एस विलेज)

ए.टी.एस सेक्टर 93ए में सहित्य और सस्ंकृति सम्बधी गतिविधियों में एक नयी दिशा सी दिखाई पड़ रही है। अभी हाल में 6 नवम्बर को ए.टी.एस विलेज के क्लव हाउस में दो नवयुवक, प्रताप सेन और रोहन चोपड़ा ने एक दास्तान गोई का अति उत्तम प्रदर्शन दिया। जैसा अधिकांश लोग अवगत हैं, दास्तान गोइ का भारत में अभी कुछ ही वर्ष पूर्व पुनस्थान हुआ है। दिवगंत सहित्यकार शमसुर रहमान फारूकी से प्रेरित होकर महमूद फारुक के पोषण से प्रताप सेन और रोहन चोपड़ा ने तकसिम-ए-हिन्द (दास्तान-ए-पार्टिशन) प्रस्तुत किया।

हाल श्रोतागण से खचाखच भरा था और सभी नेतन्मय और मन्नमुग्ध होकर इन दोेंनो नवजवानों को सुना। खास बात यह थी कि प्रताप या रोहन ने अपने लगभग चालीस मिनट के प्रस्तुति के दौरान एक बार भी किसी कागज या लेख का सहारा नही लिया। उनके दास्तान गोई के अनुरुप वस्त्रा और सज्जा, प्रस्तुतिकरण की शैली ने कार्यक्रम की रौनक और बढ़ा दी। और विषय भी इतना रोचक, विभाजन के उपर था। लगा पचहत्तर वर्ष पूर्व का इतिहास दास्तान गोई के माध्यम से सजीव हो गया।

प्रताप और रोहन के अचूक हिन्दी और उर्दु का उच्चारण, सहज भाव से नाटकीय ढंग से प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हो गये और सबने किरदारों की भुरी भुरी प्रश्ंसा की इस दास्तान गोई के प्रदर्शन के बाद दूर के कई लोगों ने प्रताप और रोहन को पुनः किसी और मंच पर सुनने की इच्छा प्रकट की है। ए.टी.एस विलेज के इस आयोजन से यहाँ के निवासियों में एक उत्साह दिखाई पड़ा और इसके लिये आयोजकों को बधाई और विशेषकर दो उभरते कलाकारों को जिन्होंने समा बाधां और नये पीढ़ी को और साहित्यिक कार्यक्रमों के लिये अनुप्रेरित किया।

Home
Neighbourhood
Comments