Subscribe Now
Trending News

एलिट होम्स सोसायटी मे गणतंत्र दिवस का 76 वा वर्ष
Sector 77 Noida

एलिट होम्स सोसायटी मे गणतंत्र दिवस का 76 वा वर्ष

हर साल की तरह इस वर्ष भी हमारे एलिट होम्ज सोसायटी मे गणतंत्रा दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। चार दिन पहले ही बुधवार दिनांक 22 जनवरी 2025 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला मंदिर मे प्रभु श्रीरामजी की बाल मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष हो गया था। इस ‘दुग्ध शर्करा’ योग पर 26 जनवरी को सुबह 09ः30 बजे एलिट होम्ज सोसायटी के सभी महिला, पुरुष एवं बाल गोपालोंने सोसायटी के चारो तरफ चलते हुए तथा हाथों मे तिरंगा झंडे लिये ‘भारत माता की जय’ की गूंज के साथ साथ ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए आस्था और भक्ती से ओतप्रोत संपूर्ण वातावरण ही राम मय कर दिया था।

सोसायटी के कर्मचारियों ने पूरी सोसायटी को तिरंगे झंडों से सुशोभित कर दिया था।

भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।
26 जनवरी गणतंत्रा दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है, संविधान में इसे थ्संह न्दनितसपदह (झंडा फहराना) कहा जाता है।

78 वर्ष पूर्व का वो इतिहास याद किजिए जिन्होने अपना तन, मन और धन देश की आजादी के लिए लगा दिया था।

नेताजी ने कहा था ‘‘आप हमे खून दीजिये हम आपको आजादी देंग’’ पूज्य बाल गंगाधर टिलक जीं ने कहा था कि ‘‘आजादी ये हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और वो हम लेके रहेंगे’’ हमे अंग्रेजों से नफरत नही थी, हमे उनके जुल्मो और शासन से नफरत थी। यहांके बच्चो की रोटी छिनकर बरतानियों को दी जाती थी। यहां के वस्त्रो को ले जाकर अपने नाम से बाहर बिकाई जाती थी। हमारा देश, जो की सुनहरी चिडिया का देश कहा जाता था, भूखा बना दिया गया था। खैर…
सोसायटी के सेन्ट्रल पार्क मे सुबह 10ः30 बजे सोसायटी के ए.ओ.ए टीम के द्वारा झंडा फहराया गया। उसके बाद बच्चो द्वारा कविता, डांन्स ईत्यादि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सभी लोगो ने उसका भरपूर लुत्फ उठाया और बच्यों को प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम मे आये सभी उपस्थित लोगो को चाय नाश्ता भी दिया गया।

Home
Neighbourhood
Comments