Subscribe Now
Trending News

एलिट होम्स सोसायटी के मंदिर प्रांगण मे तुलसी विवाह संपन्न
Sector 77 Noida

एलिट होम्स सोसायटी के मंदिर प्रांगण मे तुलसी विवाह संपन्न

द्वारा किरण कुमार करंजगांवकर (एफ-1502, 9811610791)

एलिट होम्स सोसायटी के मंदिर प्रांगण में शुक्रवार दिनांक 4-11-2022 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन बडे़ ही धूमधाम के साथ श्री तुलसी विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वर पक्ष यानी दुल्हे की (शालिग्राम अर्थात श्री कष्ण) बारात बड़ी जोर शोर के साथ सोसायटी में निकाली गयी। वधू पक्ष यानी लड़की पक्ष वालों द्वारा (तुलसी माता) प्रत्येक बारातियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। लड़की के घर के दरवाजे पर (मंदिर में) दुल्हेराजा का आरती कर के स्वागत किया गया। बारातियों द्वारा खूब नाच गाना गाया गया। शादी का पंडाल खूब अच्छी तरह सजाया गया था। वधू-वर को सोसायटी की महिलाओं द्वारा शगुन भेट किया गया। मंदिर के पूजारी गुरूजी श्री पंडित अमर नाथ शास्त्राीजी ने विधीविधान के साथ पूजा करवाई। बाद में तुलसी के और बांके बिहारी के भक्तीगीत गाए गये। गीत भजन गानेवालो में विशेष तौर पर रानी झा, उषाजी, अंजू शर्मा, किरन कपूर, रजनी गुप्ता, मंजू जौहरी और दीपा ध्यानी थीं। तुलसी विवाह के कार्यक्रम को सुचारू रूप में संचालित करने मे सोसायटी के सभी महिला भक्तो ने पूरा सहयोग किया। फिर भी विशेष तौर पर श्रीमती रानी शर्माजी को सहयोग करने में ज्योति जैन, दीपा जोशी और इन्दू जैन, प्रभा ग्रोवरजी का बहुत सहयोग रहा।
तुलसी विवाह के बाद तुलसी विवाह में आये हुए सभी मेहमानो को प्रसाद वितरीत किया गया।

Home
Neighbourhood
Comments