Subscribe Now
Trending News

एलिट होम्ज सोसायटी के ए.के. कौलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजली
Sector 77 Noida

एलिट होम्ज सोसायटी के ए.के. कौलजी को भावपूर्ण श्रद्धांजली

शनिवार 30 मार्च 2024 को सुबह सुबह जैसे ही मैने अपना मोबाईल सुबह की नमस्ते लिखने के लिए खोला तो एक दिल की गहराई तक दुख देनेवाला मेसेज पढने को मिला। मुझे विश्वास ही नही हो रहा था उस समाचार को पढ कर कि ये कैसे हो सकता है? हमारे साथ रोज शाम मंदिर मे आरती के समय मे उपस्थित रहने वाले। ए.के.कौलजी हमारे साथ नही रह। सूचना मिली की उनका 29 मार्च 2024 की रात को ही हाॅस्पिटल मे स्वर्गवास हो गया था।

जब से वे हमारे इस एलिट होम्ज सोसायटी मे रहने आये थे अर्थात 2015 को, तभी से वे उनके सामाजिक कार्य के चर्चाओं के कारण सोसायटी मे अपना एक अलग स्थान बना चुके थे। सोसायटी जब AOA को Hand over की गई थी तब AOA टीम ने ऊन्हे स्पेशल मेंबर की तरह टीम मे शामिल किया था। सोसायटी मे सबसे अनुभवी बुजुर्ग व्यक्ती होने के साथ साथ सोसायटी के मंदिर निर्माण मे भी उनका तन,मन,धन के साथ बहूत सहयोग था। वे एलिट होम्ज मंदिर समिती के अध्यक्ष भी थे।

श्री ए.के .कौलजी के पिताजी स्वर्गीय पंडित श्री श्याम लाल कौलजी भी श्रीनगर के एक जानेमाने सोशल वर्कर थे। अपने पिताजी के पदचिन्हो पर चलकर श्री ए.के. कौलजी भी सामाजिक और धार्मिक कार्य करने मे अग्रसर भूमिका निभाते रहे। डाॅक्टर ए.के.कौल ने चंद्र शेखर आजाद युनिव्हर्सिटी, कानपूर से प्लांट पेथोलाॅजी मे डाॅक्टरेट की डिग्री प्राप्त की और बाद मे शेर-ए-काश्मीर एग्रिकल्चर युनिव्हर्सिटी से सिनियर साईंटिस्ट/ प्रोफेसर के पद पर काफी समय तक नोकरी की। सन 2000 मे व्हालंटरी रिटायरमेंट ले लिया। क्योंकि उनका बेटा श्री संजय कौल नोकरी के कारण दिल्ली मे सेटल हो गया था अतः वे भी पत्नी श्रीमती ललिता जी के साथ बेटे के पास दिल्ली आ गये थ।

इस एलिट होम्ज सोसायटी मे आने पर वे सिनियर सिटीझन व्हाट्सअप ग्रुप मे शामिल हुए। साथ ही साथ वरीष्ठ मित्रा मंडल के साथ रहकर सिनियर सिटीजन के साथ सामाजिक कार्य मे सहयोग देते रह। धार्मिक प्रवृत्ती के होने के कारण मंदिर निर्माण समिती के प्रत्येक कार्यक्रम मे वो बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे। शाम को मंदिर मे कापूर आरती के पश्चात श्री कौलजी के मुख से ‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव। त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देव।’ ये श्र्लोक कहने के बाद ही आरती पूरी होती थी। और ये दिनक्रम उनका रोज का हुआ करता था।

उनके निधन से आज पूरे सोसायटी मे दुख का वातावरण छाया हुआ है।

श्री ए.के कौल जी की दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें यही ईश्वर से प्रार्थना। इस दुःख की घड़ी में हम सभी एलिट होम्ज सोसायटी के वरीष्ठ मित्रा मंडल आपके परिवार के साथ हैं! दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

Home
Neighbourhood
Comments