Subscribe Now
Trending News

Sector 77 Noida

एलिट होम्ज़ में अक्षय तृतीय पर विशेष दान पुण्य

धरती पर भगवान के 24 रूपोें ने अवतार लिया है इसी दिन भगवान के छठे अवतार परशुराम का अवतार हुआ इसलिए इसे परशुराम जयंती भी कहते है।

परशुराम जी की गिनती चिंरजीवी महात्माओं में की जाती है इसलिए इस तिथि को चिंरजीवी तिथि भी कहते है।
जिसका कभी नाश नहीं होता है या जो स्थाई है वही अक्षय कहलाता है स्थाई वही रह सकता है जो सर्वदा सत्य है। सत्य केवल परमदिता परमेश्वर ही है जो अक्षय अखंड व सर्व व्यापक है। अक्षय तृतीय की तिथि ईश्वरीय तिथि है इस बार यह ईश्वरीय तिथि 10 मई 2024 शुक्रवार को है।

अक्षय तृतीय के महत्व को समझते हुए एलीट होम्ज़ सोसाइटी के निवासियों ने अनेकों प्रकार से दान पुण्य किए। प्रातः 9 बजे ही मंदिर परिसर और सोसायटी परिसर में वृक्षारोपण किया। श्रीमती पुष्पा बजाज और शकुन्तला जी ने सोसायटी परिसर में वृक्षारोपण किया। श्रीमती रानी शर्मा ने सैंट्रल पार्क में आम का पौधा लगाया तथा मंदिर में बैलपत्रा का पौधा लगाया। श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित मीनू अग्रवाल नेे मंदिर परिसर में आँवले के
पौधे लगाए तथा अभी तक इन लगाए गए पौधो के पालन पोषण की व्यवस्था भी हो रही है यह विशेष प्रसन्नता की बात है।

अक्षय तृतीय के दिन ही दोपहर 12ः00 बजे से मंदिर परिसर में भण्डारा किया गया। जिसमें लगभग 250 लोगों के द्वारा चावल छोले और जलेबी का रसास्वादन किया गया। इस कार्य में श्रीमती मीनाक्षी झा, रानी शर्मा, शशी मुटनेजा, किरण जी, रजंना, दीपा ध्यानी, मंजू जौहरी, रानी झा, लक्ष्मी दीक्षित प्रभा सिंह, नीरू वालिया आदि महिला भक्तों के द्वारा सहयोग किया गया। भंडारे में वितरीत किए गए भोजन को महिलाओं ने घर पर ही बनाया तथा वितरीत करने में भी सहयोग किया गया

Home
Neighbourhood
Comments