Subscribe Now
Trending News

एलिट होम्ज़ मंदिर में मकर सक्रान्ति
Sector 77 Noida

एलिट होम्ज़ मंदिर में मकर सक्रान्ति

सूर्य देव जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। सूर्यदेव अमूमन 14 या 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस साल मकर संक्रान्ति 14 जनवरी को मनाई गई क्यों कि पौष मास में इसी दिन सूर्य देव ने मकर राशि में प्रवेश किया।

एलिट होम्ज़ मंदिर परिसर में प्रातः काल से ही भक्तो का तांता लग गया। यह दिन दान पुण्य के लिए विशेष महत्व रखता है इसी कारण मंदिर में भक्त लोग अभ, तिल, फल आदि भोजन सामग्री लेकर आने लगे। भक्तो ने वस्त्रा तथा धन राशि का दान कर पुण्य प्राप्त किया। शाम तक यह क्रम चलता रहा। शाम 5 बजे से मंदिर परिसर भजन संध्या रखी जिसके प्रभु के भजनों का गुणगान किया। सभी एक भजनो की धुन पर थिरकने लगे तथा आनन्द की प्राप्ति की।

Home
Neighbourhood
Comments