Subscribe Now
Trending News

एम्स गोल्फ एवेन्यू 2 अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिशन बोर्ड का शपथ ग्रहण सम्पन्न
Sector 75 Noida

एम्स गोल्फ एवेन्यू 2 अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिशन बोर्ड का शपथ ग्रहण सम्पन्न

सुरेन्द्र नाथ तनेजा अध्यक्ष, विष्णु गुप्ता सचिव, अनुराग यादव उपाध्यक्ष और प्रमोद शुक्ला बने कोषाध्यक्ष! एम्स गोल्फ एवेन्यू-2 अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिशन प्लॉट जीएच -03, सैक्टर 75, नोएडा की नवगठित ए ओ ए बोर्ड का शपथ ग्रहण 07 अप्रैल 2024 को भरी भीड़ के बीच सम्पन्न हुया । ए ओ ए बोर्ड ने फ्लैट ऑनर्स के बीच अपने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिसमें सुरेन्द्र नाथ तनेजा अध्यक्ष, विष्णु गुप्ता सचिव, अनुराग यादव उपाध्यक्ष और प्रमोद शुक्ला को कोषाध्यक्ष चुना गया। ए ओ ए बोर्ड के अन्य सदस्यों में रमेश धडवाल, कविता कौशिक, नूपुर सहाय, प्रकाश दीक्षित, आदर्श शर्मा और राजेंद्र जोशी शामिल है। सनद रहे कि गोल्फ एवेन्यू 2 में अभी कुछ दिन पहले ही विष्णु गुप्ता पैनल के सभी 10 सदस्यों को निर्विरोध चयनित घोषित किया गया था।

चुनाव के लिए गठित कमेटी द्वारा सभी चयनित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उपस्थित लोगों द्वारा चयनित समिति को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया और बधाई दी गई।

चुनाव समित में महेश गुप्ता, सुखबीर, रमेश सेठ, संजय जायसवाल, रजनीश झा, उमेश कश्यप और संजय चौधरी शामिल थे। सभी चयनित सदस्यों द्वारा अपना परिचय दिया गया और सोसाइटी के कार्यों को ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ करने का आस्श्वासन दिया ।

सचिव विष्णु गुप्ता ने अपने सम्बोधन में चुनाव समित का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। अपनी प्राथिमिकततायों को स्पष्ट करते हुए उन्होने स्पस्ट किया चयनित बोर्ड सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर सोसाइटी बनाने का प्रयास करेंगे। विष्णु गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की हम बड़े वादे करके नहीं आए लेकिन बड़े इरादे लेकर जरूर AOA में आयें है। हम घोषणा करने में यकीन नहीं करते, हम संकल्प के साथ कार्य सिद्धि में यकीन रखते हैं। हम ए ओ ए रजिस्ट्रेशन के बाद सोसाइटी की बड़ी समस्या सीपेज और लीकेज समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे, बंद स्विमिंग पूल को चालू करने का प्रयास करेंगे और सोसाइटी को साफ सुधरा और और सुरक्षित बनाने का प्रयास करेंगे।

सचिव ने बिल्डर सहित सोसाइटी के सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की । धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ तनेजा द्वारा किया गया। सभा को अनुराग यादव और प्रमोद शुक्ला तथा प्रकाश दीक्षित द्वारा संबोधित किया गया ।

Home
Neighbourhood
Comments