Subscribe Now
Trending News

एनुअल जनरल मीटिंग कार्लटन
DLF5

एनुअल जनरल मीटिंग कार्लटन

जिसमें सब का हो भला,ऐसा करिये काम।
अच्छे कर्मो का सदा, अच्छा ही परिणाम।।
सुमति सदा सबको मिले,भगवन दो वरदान।
सत्पथ पर चलते रहें, बना रहे सम्मान।।

15 सितम्बर को कार्लटन एस्टेट के प्रांगण में नये बोर्ड ऑफ मेम्बर्स की पहली AGM हुई। सबसे विशेष बात ये है कि, पहली बार सातों मेम्बर्स नें विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी, जिसे सभी नें बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना और अनुमोदन किया। शुरू से अंत तक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा।

17 सितम्बर को पंडित जी के द्वारा हवन एवं विधि-विधान पूर्वक मन्त्रोचारण के साथ विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न हुई। पूजा में प्रेजिडेंट तरुण कुमार चावला जी बैठे। हवन में सभी नें आहुति दी एवं प्रसाद वितरण हुआ।

19 सितम्बर को क्लब में सीनियर सिटिजन का शानदार कार्यक्रम हुआ जिसमें कार्लटन को रिप्रजेंट किया अंजली बिंदल जी नें प्रोग्राम का संचालन कर के और हमेशा की तरह अपनी मधुर आवाज से मन्त्रामुग्ध किया पिंकी कटियाल जी और सीमा गुम्बर जी नें। क्लब ड्राइव के सभी कलाकारों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

Home
Neighbourhood
Comments