Subscribe Now
Trending News

एक शाम मुकेश के नाम
Sector 77 Noida

एक शाम मुकेश के नाम

सिनियर सिटिजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया के सदस्य प्रत्येक बुधवार को एक विशेष दिवस के रूप में मनाते हैं। माह के प्रथम बुधवार को आध्यात्मिक विषयों पर चिंता एवं चर्चा करते हैं। दूसरे बुधवार को स्वास्थ्य पर तीसरे बुधवार को सामाजिक सरोकार के विषय पर चैथे बुधवार को मनोरंजक कार्यक्रम होता है। यदि किसी माह में पाँच बुधवार हों तो उस दिन कोई विशेष कार्यक्रम रखा जाता है।

इसी क्रम में माह के तीसरे बुधवार 17 जुलाई को मंथन का आयोजन किया गया जिसमें वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम पर ज्ञमंथन किया गया। जिसमें सभी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिये निम्न सुझाव भी दिए। एक अच्छी गुणवत्ता का साउंड सिस्टम ख़रीदने की आवश्यकता है। इसके लिए श्री हरीश सचदेवा जी को नामित किया गया।

वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने से पहले उसकी एक प्रति सदस्यों को व्हाट्स एप उपलब्ध करा दी जाय। जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया। चैथे बुधवार 24 जुलाई वरिष्ठ नागरिकों के संबंध मे वर्ष 2024-25 के बजट पर चर्चा की।

माह के पाँचवें बुधवार 31 जुलाई को फिल्म जगत के मशहूर गायक स्वर्गीय मुकेश के शताब्दी जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुकेश की याद में उनके गाये गीतों का रसास्वादन किया।

Home
Neighbourhood
Comments