Subscribe Now
Trending News

एक यह भी अतिक्रमण
Sector 61 Noida

एक यह भी अतिक्रमण

गत 20 वर्षों में अपना सेक्टर तकरीबन 80 प्रतिशत आबाद हो चूका है। आबादी के साथ गाड़ियों मी संख्या में बेइन्तेहा बढोतरी हो गयी है। पार्किंग एक समस्या बनती जा रही है और उस पर बाहर से आने वालों आंगतुकों यानी आपके अतिथिगण भी अपनी कार को पार्क करने में परेशानी झेलते हैं। अब उस पर और समस्या बढ़ती जा रही है जब निवासियों ने अपने घर के सामने या सडक के दूसरी तरफ जहाँ जगह खाली है और लोग गाड़ी आराम से पार्क कर सकते हैं वहां पर बड़े बड़े पेड़ युक्त गमले रखने शुरू कर दिये हैं ताकि उनके घर के सामने कोई गाड़ी खड़ी न कर पाए। जो की समस्या को और बड़ा रहा है.. जरा सोचिये आप कहाँ जायेंगे लोग गाड़ी पार्क करने, जब आपके संग ऐसा हो तो कैसा लगेगा।

Home
Neighbourhood
Comments