Subscribe Now
Trending News

ऋतुराज बसंत
Sector 93 Noida

ऋतुराज बसंत

निःसंदेह!! बसंत सभी ऋितुओं में सर्वश्रेष्ठ है, धरती का श्रिंगार है… अनेकों फूलों, फलों से धरती समृद्ध हो जाती है। खेत लहलहाने लगतें हैं, अन्न से भरी बालियां किसानों के चेहरे की चमक होती है। इस दिन, बसंत पंचमी, विशेष का धार्मिक महत्व भी है। इसी दिन ज्ञान की देवी सरस्वती जी कमल के फूल पर अपनी वीणा के साथ अवतरित हुईं थी, इसलिए मां सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में बसंत पंचमी का महत्व है। कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जगह-जगह गीत संगीत और नाट्य के आयोजन किये जाते हैं।

हमारे स्वागतम क्लब में भी हमेशा की तरह इस दिन को विशेष रूप से मनाया गया। पीले परिधानों में सदस्य उत्साह से भरे थे। और फिर एक दिव्य स्वर लहरी गूँज उठी, एक मधुर स्वर मन को आनंदित कर गया और आनंद मुखर होकर सामुहिक गायन में कब बदल गया पता ही नहीं चला। ये स्वर कोकिला थीं सुनीता जैन एक प्रतिष्ठित संगीतज्ञ और गायिका, मां सरस्वती की विशेष अनुकम्पा है इन पर! इनके गाए गीतों के अनेंक सीडी और कैसेट बाजार में भी उपलब्ध हैं। हमारे पड़ोस की सोसायटी सुपरटेक की निवासी, सुनीता जी, हमारी अतिथि थीं।

खुशमिजाज सुंदर व्यक्तित्व की धनी सुनीता जी के साथ, विविध गीतों पर हम सभी झूमते रहे, उनके संग-संग गाते रहे।

समय कैसे बीत गया यह पता ही नहीं चला। बस एक सुरीली संगीतमय स्मृति रह गई सभी के मन में। जैसे मन में बसंत छा गया हो।

Home
Neighbourhood
Comments