Subscribe Now
Trending News

Sector 77 Noida

उल्टा ट्रैफिक और किंकर्तव्यविमूढ़ हम और ट्रैफिक पुलिस।

उल्टा चलो और कोई बोले तो उसपे ही आंख दिखाओ और उसे ये बताओ कि हम सही हैं और वो गलत। आज के नोएडा के ट्रैफिक में ये रिवाज बन गया है । बड़े बड़े लोग जो खुद को पढ़ा लिखा समझतें हैं या वो लोग जो लोगों के 10 मिनट और 30 मिनट के डिलीवरी के चक्कर में कम्पनी के ग्राहक से 5 स्टार रेटिंग पाने के चक्कर में या यूं कहें तो सभी लोगों में इतनी जल्दी है कि 5 मिनट लेट हो जाएं तो ऐसा लगता है कि पता नहीं कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा हमें तो कभी भी समझ में नहीं आया। आप एक बार उन्हें सही गलत का भेद बताओगे तो मरने मारने पर उतारू हो जाऐंगे। ना ट्रैफिक पुलिस को चिंता है और ना ही संबंधित आथोरिटी को सब मस्त हैं। आथोरिटी के बिना किसी प्लानिंग के यू टर्न बनाना भी इसकी बड़ी वजह है या यू टर्न तब बनाना जब लोगों को उल्टा पुल्टा ट्रैफिक में चलने के बाद यू टर्न बनाना । तू होता कौन है हमें बताने वाला कि हम कैसे भी चलें। सेवन एक्स सेक्टर 41-50 या यूं कहें कि सारे यू टर्न में आपको आराम से ऐसे महारथी मिलेंगे जो यू टर्न में चलकर खुद को फन्ने खां समझतें हैं उनके अंदर ना पुलिस का डर है और ना कैमरे की निगरानी। सब मस्तमौला हाथी की तरह खुद की जान को हथेली पर लेकर चलतें ही हैं बाकि दूसरे सही चलने वाले की जान भी हलक में डालतें हैं।

मेरा सवाल ये है कि क्या कारण है कि लोग ऐसा करतें हैं और संबंधित आथोरिटी और पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कारवाई नहीं करती । क्या वो सच में इतने किंकर्तव्यविमूढ़ हो चुकें हैं कि गलत करने वालों को खुली छूट दे चुकें हैं हमें रोज हर यू टर्न पर दिखता हैं पर उन्हें नहीं दिखते ये तीसमारखां ।

गुजारिश अनुरोध विनती या प्रार्थना जो माने संबंधित विभाग से है पया इन पढे लिखे अनपढ लोगों को सही चलने और अपनी और दूसरों की जान बचाने में हमारी मदद करें। धन्यवाद।

Home
Neighbourhood
Comments