Subscribe Now
Trending News

आल इंडिया सर्वेंट कालोनी में रावण दहन!
Sector 15A Noida

आल इंडिया सर्वेंट कालोनी में रावण दहन!

सेक्टर 15ए नोएडा की आल इंडिया सर्वेंट कालोनी में रावण दहन के प्रौग्राम हुआ। बच्चों ने रावण बनाने में बड़ी मेहनत की थी। बच्चों ने बताया कि हमने पैसे मिलाकर रावण तैयार किया था। रावण दहन के प्रौग्राम में सेक्टर 15ए के सचिव अशोक चतुर्वेदी एवं उनकी धर्मपत्नी और सेक्टर15 ए की लेडीज क्लब की अध्यक्ष शिवानी चतुर्वेदी एव सेक्टर के अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल थे जिसमें सोनू चैहान, शुभम सैनी, भरत, सागर इत्यादि।

Home
Neighbourhood
Comments