Subscribe Now
Trending News

आम राय से सम्पन्न हुआ ई-ब्लाक रेजिडेंट वेलफेयर समिति का चुनाव
Sector 61 Noida

आम राय से सम्पन्न हुआ ई-ब्लाक रेजिडेंट वेलफेयर समिति का चुनाव

गत कई हफ्तों से टल रहा ई-ब्लाॅक रेजिडेंट वेलफेयर समिति की नई कार्यकारिणी का चुनाव आखिकार 19 जनवरी को बहुत ही आत्मीयता एवं सामजंस्य से साथ आम राय से सम्पन्न हुआ और पूर्व आयकर आयुक्त आर. के शर्मा अध्यक्ष, डी आर. डी ओ की पूर्व अधिकारी रेनू त्यागी जी महासचिव एवं एसोसिएशन के पुराने खिलाडी ओ.पी चैहान कोषाध्यक्ष पद के लिये एक मत से चुन लिए गये। कार्यकारिणी को चुनने को गठित चुनाव आयोग के सभी सदस्य एस. के मल्होत्रा, सुधीर बंसल एवं संगीता चावला जी ने काफी मेहनत की और कुछ नये प्रयास भी किये जो किसी कारण इस बार समावेश होने से चूक गये। आखिरकार जनता जनार्दन के बहुमत से पुरानी पद्धति से चुनाव कराना पड़ा जो की सबको भाया भी और आम सहमति बनने में ज्यादा समय नही लगा। यह चुनावी सभा कुछ खास रही क्योंकि अबकी बार जब से गठन हुआ है इस समिति का निवसियों की उपस्थिति अधिकतम रही। सुधीर बंसल जी ने चुनावी सभा में सभी स्वागत करते हुए कई सुझाव के बिंदु रखे और एस के मल्होत्रा जी ने लोकतंत्रा की अहमियत पर अपनी बात कहते हुए भारतीय प्रजातंत्रा कैसे बेहतर है अमेरिका से इस पर भी प्रभाव डाला और रेजिडेंट वेलफेयर समिति को और बेहतर बनाने के लिए उद्देश्यों को भी स्पष्ट या नवीनीकरण पर सुझाव भी मांगे। लोगा के सुझाव आने से पहले अधिकांश का यह मत था की नई कार्यकारिणी इस पर अपना कार्य करेगी आज यह केवल चुनाव तक ही रहने दिया जाए। इसी बीच ई ब्लाक के अति सम्मानित एवं वरिष्ठ श्री मधुकर जी से उनकी राय मांगी गयी। मधुकर जी ने सभी बातों को विस्तार से समझाते हुए और इस समिति की निस्वार्थ भाव से प्रभाव ढंग से चलाने के लिए अध्यक्ष पद पर श्री आर. के शर्मा जी का नाम अनुमोदित किया जिसको सभा के सभी सदस्यों ने एक मत से शर्मा जी को पद स्वीकार करने के लिए कहा। आर के शर्मा जी की कार्यशैली एवं व्यवहार के सभी मुरीद हैं इसलिए किसी की आपति का प्रश्न उठना बनता ही नहीं था। इसके साथ महिलाओं को बराबरी रखने की हिमायत करते हुए मल्होत्रा जी ने किसी महिला को महासचिव के पद पर आने को कहा तो वहां उपस्थित रेनु त्यागी के नाम तुरंत सहमती बन गयी कोषाध्यक्ष के लिये युवा साथी ओ पी चैहान से बेहतर विल्कप कोई नही था वैसे भी उन्हें एसोसिएशन में काम करने का एक अच्छा अनुभव भी है।

सभा समाप्त होने से पूर्व सभी ने एक स्वर में कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश अरोड़ा, महासचिव प्रवीण कपूर और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं टीम के कार्यों की प्रशंसा की और धन्यवाद भी ज्ञापित किया। सभा में ई ब्लाक के साथी मेजर वी. के. धवन एवं श्री एस डी कपूर के निधन पर श्रधान्जली स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।

Home
Neighbourhood
Comments