Subscribe Now
Trending News

आओ… चलो खेले…
Sector 39 Noida

आओ… चलो खेले…

उम्र कोई भी हो, लेकिन खेल हमें हर उम्र में वही खुशी देते हैं जो खुशी बचपन में मिलती थी खेलते हुए। इस बात का अहसास मुझे तब हुआ जब मेरी एक दोस्त ने एक छोटा सा क्लब बनाया जिसमें हम कुछेक दोस्त शामिल थे। हम शाम के समय मिलकर कैरम, शतरंज और बैडमिंटन खेलते थे। खेलते हुए हम भूल जाते कि हम बच्चे नहीं हैं। बात-बात पर लड़ते-झगड़ते, खेल के नियम-कायदों पर तकरार करते, छेड़खानियाँ करते और ठहाके लगाते।

खेल में डूबे हुए हम घंटों तक मोबाइल को हाथ भी नहीं लगाते क्योंकि उससे रोचक कुछ हमारी जिंदगी में हो रहा था, इसलिए मोबाइल का महत्व उस वक्त नगण्य हो जाता।

जब खेल हमें इतनी खुशी देते हैं, तो फिर धीरे-धीरे हम सबके जीवन से खेल गायब क्यों हो जाते हैं? घंटों खेलने वाले हम पढ़ाई का दबाव पड़ते ही उस ऊर्जा स्रोत से दूर हो जाते हैं जो हमें खघ्ुशी देता है, प्रफुल्लित करता है और साथ ही साथ हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रखता है। सोचकर देखिए, बचपन की तरह अगर हम हर रोज ऐसे ही अपने जीवन का ज्यादा न सही, एक घंटा ही सदा खेलते रहते, तो जीवन कुछ ज्यादा खुशगवार न होता!

जानती हूँ पढ़ाई के बाद नौकरी और गृहस्थी में जीवन इतना उलझता चला जाता है कि खुद के लिए समय का अभाव हो जाता है। लेकिन छुट्टी के दिन कुछ समय खुद की खुशी के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खेलने का प्रोग्राम तो बनाया जा सकता है। एक खेल भी अगर हमारे जीवन में ताउम्र बना रहे, तो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से हम मजबूत बनते हैं।

सोचकर देखिए, पार्क में सुबह चक्कर लगाने के बजाए अगर कुछ लोगों के साथ मिलकर फुटबाॅल खेला जाए, तो या किसी दोस्त के साथ बैडमिंटन खेलना वाॅक से ज्यादा बेहतर विकल्प नहीं है क्या!

चाहती हूँ हम फिर से वही खुशी पा लें जो हमने अनजाने में गँवा दी। जिसके खोने पर हमें यह एहसास भी न हुआ कि हमने कुछ खो दिया, लेकिन जहन का एक हिस्सा है जो जानता है यह बात और पाना चाहता है फिर से वही खुशी। मिलकर करना चाहेंगे।

Home
Neighbourhood
Comments