Subscribe Now
Trending News

अप्रैल माह की Ladies Forum की Meeting Community Centre में संपन्न हुई
Sector 39 Noida

अप्रैल माह की Ladies Forum की Meeting Community Centre में संपन्न हुई

अप्रैल माह हर वर्ष की भाँति पर्व त्यौहारों से भरपूर रहा। चैत्रा नवरात्रि की पडवा के साथ हिन्दू नव वर्ष का हम सबने स्वागत किया।

महाराष्ट्र में इस पर्व को गुड़ी पाडवा कहते है, और इस दिन लाल कपड़े से गुड़ी बनाकर घर के बाहर सजाने का प्रावधान है। दक्षिण भारत मे उगादि के रूप मे मनाया जाता है।

हमारे उत्तर भारत मे नवरात्रि में नौ देवियों की पूजा तथा श्री रामजन्म उत्सव होता है।

इन पर्वों से अलग ईद, महावीर जयंती, अम्बेडकर जयंती, हनुमान जयंती और बैसाखी भी अप्रैल में जोर शोर से मनाए गए।

हमने बैसाखी को अपनी मीटिंग की थीम चुना, और पंजाब के पारंपरिक पहनावे को ड्रेस कोड रखा। पटियाला सलवार सूट, परांडियां, जूतियां, फुलकारी दुपट्टा पहने सखियाँ अच्छी लग रही थीं।

सबसे पहले हमने अपने फोरम की सदस्या श्रीमती उषा शर्मा के पति कर्नल रमेश शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पंगक्चूऐलिटी की विजेता रही विनीता भटनागर।

बैसाखी थीम पर आधारित रंगीन तंबोला गेम सबने बहुत पसंद किया। पंजाब की प्रसिद्ध लस्सी के साथ तंदूरी स्नैक्स सर्व किए।

पंजाब के लोकगीतों टैप गाकर सहर भाटियां, दीप खन्ना अ सुनयना भूटानी ने सबको आनंदित कर दिया। सखियो इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र थे ढोल वाले कलाकार, ढोल की हर थाप पर सबने खूब गिद्धा नृत्य किया।

कमल ओबेराॅय का जन्मदिन संयोगवश उसी दिन था, उनकी बहुरानी केक लेकर आयी थीं।

सिर पर ताज पहन कर उन्होंने केक काटा। सबने ढेर सारी बधाई और शुभ कामनाएँ दी और एक बार सबने फिर डांस किया। कमल जी ने कहा इस तरह सखियों के साथ जन्मदिन मनाने का यह पहला अवसर है। दूसरी सखियाँ भी कहने लगी कि हम सबका जन्मदिन भी इसी तरह मनाना चाहिए। चाहे हम कितनी भी उम्रदराज हो जाए पर जन्मदिन को लेकर एक बाल सुलभ चंचलता भीतर व्याप्त रहती है और केक काटना खुशी देता है।

अंजू मल्होत्रा ने बैसाखी से जुड़ी स्मृतियों साझा की और शशि गुप्ता ने सुन्दर कविता पाठ किया।

डाॅ तानी ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति से सबको एक बार फिर अचंभित कर दिया। नयी सखियों का परिचय कराया। स्वादिष्ट भोजन ने सबको संतुष्ट किया।

कम्यूनिटी केंद्र उपलब्ध कराने के लिए आर. डब्लू. ए. व स्टाफ के आभारी हैं।

आप सबसे जल्दी ही मिलने की आतुरता के साथ, आपकी अपनी नीरजा।

Home
Neighbourhood
Comments