Subscribe Now
Trending News

‘अग्रसर’ की निराला-जयन्ती कवि-गोष्ठी सम्पन्न
Gulmohar Park

‘अग्रसर’ की निराला-जयन्ती कवि-गोष्ठी सम्पन्न

सन्त के उपलक्ष्य में, साहित्यिक संस्था ‘अग्रसर’ के तत्वावधान में, डाॅ सुभाष वसिष्ठ के निवास, सी-29, गुलमोहर पार्क पर, हिन्दी के सुप्रसिद्ध कवि की स्मृति में निराला-जयन्ती कवि-गोष्ठी, काव्यमय परिवेश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। साहित्यकार श्री राधेश्याम तिवारी ने अध्यक्षता की। डाॅ सुभाष वसिष्ठ, डाॅ रंजना अग्रवाल, श्री आनन्द क्रांतिवर्धन, डाॅ रश्मि, डाॅ मालती, डाॅ पूनम अग्रवाल, श्रीमती कान्ता जोशी और श्रीमती इंदु भारद्वाज ने बाँधने वाली सुन्दर कविताएँ पढ़ीं। श्री महेन्द्र महर्षि ने काव्यात्मक संस्मरणात्मक गद्यांश पढ़ा।

शुरू में निराला जी के चित्रा पर सभी ने माला व पुष्पांजलि अर्पित कर महाकवि के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम की शुरूआत में, सबसे पहले निराला के एक गीत का पाठ किया गया।

श्रीमती निरूपमा वर्मा, डाॅ सन्तोष वसिष्ठ, श्रीमती सुषमा भारद्वाज, कु. नीति भारद्वाज और श्री विजय पाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को समृद्ध बनाया।

अन्त में, यूट्यूब पर बातचीत सुभाष वसिष्ठ की वरिष्ठ नवगीत कवि डाॅ माहेश्वर तिवारी के साथ पार्ट-1 का लोकार्पण हुआ, जिसकी सब ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ सुभाष वसिष्ठ ने किया।

Home
Neighbourhood
Comments