इस साल ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) का असर शहरों से लेकर गांव तक देखने को मिला। लगातार बढ़ते तापमान का असर न केवल मनुष्यों बल्कि पशु-पक्षियों और वनस्पतियों पर भी देखा गया। कइ शहरों में पानी की भारी कमी देखी गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जिस जलवायु परिवर्तन के बारे में हम सालों से बात करते आ रहे थे, मानो हम उस जलवायु परिवर्तन को महसूस कर रहे हों। इस जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण ग्रीनहाउस गैसें हैं। वैसे तो यह ग्रीनहाउस गैसें पृथ्वी पर कवच का काम करती हैं, और पृथ्वी की सतह पर तापमान को संतुलित करती हैं, अगर यह गैसें नहीं होगी तो पृथ्वी का तापमान काफी कम हो जाएगा। लेकिन जैसे-जैसे धरती पर मानवीय गतिविधियां बढ़ रही है वैसे-वैसे ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन भी बढ़ रहा है, और यही वैश्विक स्तर पर तापमान में वृद्धि का कारण भी है। कार्बन डाइआॅक्साइड, मीथेन और क्लोरोफ्लोरोकार्बन मुख्य ग्रीनहाउस गैसें हैं जो जीवाश्म ईंधनों के जलने, ज्यादा एयर कंडीशनर चलाने से, पेड़ों की अधिक कटाई, कृषि मैं अत्यधिक कीटनाशकों और रसायनों के प्रयोग से, कचरे का सही प्रकार से निपटारा न करने से निकलती हैं। इसी ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) को संतुलित करने के लिए नोएडा में ग्रीन योर नेबरहुड (GreenYour Neighbourhood) की पहल की गई। इस पहल में प्रत्येक सेक्टर से लोगों को पौधारोपण के लिए जोड़ना और शहर की हरियाली को बढ़ावा देना देना है। इस पहल के अनुसार प्रत्येक सेक्टर का एक या एक से अधिक प्रतिनिधि बनाए गए और उनको अपने सेक्टर में कहां और कितने पौधे लगाए जा सकते हैं की जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक सेक्टर में ग्रीन योर नेबरहुड (GreenYour Neighbourhood) का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया और लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस पहल का उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन जी ने स्वागत किया और विभाग की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। इस पहल के अंतर्गत 14 और 21 जुलाई को हर एक सेक्टर में विभिन्न स्थानों पर बहुत सारा पौधा रोपण किया गया। वहीं सेक्टर-77 में भी सड़क के किनारे, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट में 680 पौधे लगाए गए। पौधारोपण में सेक्टर 77 एवं आसपास की सोसाइटी से लोगों ने भाग लिया। एलीट होम्स (Elite Homz) की सोसायटी से शिवानी सिन्हा, रचना सिन्हा, सिम्मी, सोना, अंकिता, आशा, पूजा दुबे, पल्लवी, अंजलि, अमृता, अच्युतानंद, अमित सिंगला एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर इस पौधारोपण प्रक्रिया में भाग लिया। पौधा-रोपण में देसी पौधों को लगाने पर ध्यान दिया गया और संकल्प किया गया की लगाए गए पौधों की विभाग एवं नागरिकों द्वारा रक्षा की जाएगी। आशा है कि शहरों के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हम सब के प्रयास सार्थक सिद्ध हों और हम अपने लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा एवं साफ वातावरण बना सकें।





Popular Stories
How To Revive Your Rainwater Harvesting System
The Water Couple’s Journey: From Cleaning Tanks to Complete Water Solutions!
Locals Felling Trees Near Sec A Pkt C
Winning Has Become a Habit for Divya
Is Green Park Heading Towards A Slum
Haphazard Parking, Narrow Walking Space In M Block Market
Recent Stories from Nearby
- Session in Utopia to Educate the Staff on Waste Segregation April 12, 2025
- They Work for Sex Workers’ Upliftment April 12, 2025
- Heaps of Garbage and Chaotic Parking outside Parsvanath Srishti April 12, 2025
- Ghar Baithe Gaana – A Melodious Journey of Our Society April 12, 2025
- A Gem Personality of Srishti April 12, 2025