Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

समस्त विश्व को जीवन दर्शन ज्ञान श्रीमद भागवत गीता संदेश से आलोकित करनेवाले तथा अपने अवतार काल में विभिन्न असुरों के संहार हेतु विविध लीलाएं रचनेवाले भगवान विष्णु, के अवतार महाप्रभु श्री कृष्ण के अवतरण दिवस का महापर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी अन्तरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के मंदिर परिसर में अत्यंत श्रद्धा भक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।

यह पावन दिवस 26-08-2024, सोमवार को अनेक आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला से भरपूर रहा।

सुबह से ही श्रद्धालु महिलाओं ने बाल श्री कृष्ण का पालना सजाना, श्रृंगार आदि उपचार प्रारंभ कर दिए थे।

संपूर्ण मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पमालाओं तथा विद्युत की रंगबिरंगी झालरों, चटकीली चुनरियों के मंडप से सज्जित किया गया।

सायंकाल 6ः00 बजे से मंदिर परिसर में श्रद्धालुगण एकत्रित होने लगे। भक्ति भजन, नृत्य का हर्षमय वातावरण संपूर्ण परिसर को पवित्रा आभा प्रदान कर रहा था।

मंदिर परिसर के समक्ष ही घरेलू उपयोग की विविध वस्तुओं तथा खाद्य पदार्थों के पैड स्टाल भव्य मेले का माहौल बना रहे थे, जिसमे बच्चों के लिए विशेष रूप से झूले, मिकी माउस तथा ट्रैंपोलिंन, पाॅपकाॅर्न आदि उपलब्ध था।

AGV- 2 परिवार के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और बच्चों ने भारी संख्या में विविध प्रस्तुतियों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इनमे प्रमुख ड्राइंग प्रतियोगिता, श्रीमद्भागवत श्लोक पाठ, फैंसी ड्रेस, एकल एवं सामूहिक नृत्य, काव्य पाठ आदि प्रस्तुतियां थी। सभी बच्चों के प्रोत्साहन वर्धन के लिए gift hamper दिए गए, वही ड्राइंग प्रतियोगिता के चुने हुए 15 बच्चों को मेडल भी दिए गए।

मध्य रात्रि ठीक 00ः00 बजे भगवान श्रीकृकृष्ण का जन्म होते ही घंटा, शंख ध्वनि तथा जयजयकार से समस्त परिसर पावन हो उठा।

प्रभु की पूजा अर्चना तथा महा आरती के पश्चात भोग प्रसाद अर्पित किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
अन्तरिक्ष गोल्फ व्यू- 2 के सभी श्रद्धालु लोगो ने रात्रि 2ः00 बजे तक प्रसाद ग्रहण का आनंद लिया।

इस भव्य आयोजन में AGV -2 परिवार की मातृशक्ति तथा महिलाओं का सक्रिय सहयोग रहा।

कार्यक्रम की व्यवस्था में शिवमोहन, रामजी, सुशील, नीरज, शेखर, सचिन, सौरव, नितिन, अभिषेक, आर एन चैरसिया, राजीव रतन, मनुज, संचित, लीलेश, प्रशांत, मनोज, विश्वास, विनीत, राहुल, साहिल, संकल्प, नवीन, निर्मल, पीयूष आदि का विशेष योगदान रहा।

Home
Neighbourhood
Comments