Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, भव्य शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारा
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा, भव्य शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारा

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू – 2 के मंदिर परिसर में दिनांक 28-02-2024 बुधवार से 03-03-2024 रविवार तक प्राण नाथ भोले भंडारी के सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संपूर्ण विधि विधान के साथ पूजनीय आचार्यों के दिशा निर्देशन मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

पांच दिवस तक निरंतर चलने वाले शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्य मे शास्त्रा सम्मत विधान के अनुसार प्रत्येक दिवस विविध अनुष्ठान संपन्न किए गए।

इसमें शिव परिवार का जलाधी (जल) वास, अन्न वास, पुष्प वास, फलादी (फल) वास, मिष्ठान्न वास, धन वास एवम शयन वास की विधि पूर्ण हुई।

इन पांच दिवसों तक 5 आदरणीय आचार्यों द्वारा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्रा का जाप लगातार जारी रहा।
इसके अतरिक्त सोसाइटी की मातृ शक्ति तथा सभी महिलाओं ने सुबह शाम बाबा भोलेनाथ को सुंदर भजन अर्पित किए।

दिनांक 03-03-2024 रविवार को प्रातः 10ः00 बजे मंदिर परिसर से शिव परिवार की भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो संपूर्ण सोसाइटी की परिक्रमा कर पुनः मंदिर तक पहुंची।

यह शोभा यात्रा ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के प्रत्येक टावर से श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन आरती तथा टावर वासियों द्वारा किए जाने वाले स्वागत के लिए विश्राम लेते हुए लगभग 2 घंटे तक उत्साह, नृत्य, भोले बाबा के जयकारों के साथ सम्पूर्ण हुई।

शोभा यात्रा के दौरान भोले नाथ की अपार भक्ति के रंग मे रंगे गोल्फ व्यू 2 परिवारवासियो का जो अद्भुत अपार जन सैलाब एवम समागम था वह उम्मीद से बहुत अधिक परे था।

हर टावर पर बाबा महाकाल की दिव्य आरती और बाबा और बाबा के भक्तों का पुष्प वर्षा सै स्वागत और साथ साथ हर टावर पर संपूर्ण श्रद्धा भाव एवम तन्मयता के साथ प्रसाद वितरण किया गया।

सभी महिलाएं, माता, बहने लाल और पीले रंग की साड़ी धारण कर कलश हाथ में लेकर इस यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी वही सभी पुरुष वर्ग पायजामा कुर्ता धोती पहनकर अलग ही वातावरण प्रस्तुत कर रहे थे।

शोभा यात्रा संपन्न होने के पश्चात शिव परिवार की मूर्ति प्रतिष्ठा आचार्यों के हस्ते मंदिर परिसर में नव निर्मित निर्धारित स्थान पर की गई। तदुपरांत मंत्रोच्चार के साथ शिव परिवार का महा श्रृंगार तथा हवन विधि का कार्य संपूर्ण हुआ।
अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 परिवार ने सभी आचार्यों द्वारा किए गए शास्त्रोक्त अनुष्ठानों के लिए उन्हे समुचित रूप से सम्मानित कर उनके प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

अब समय हो चला था विशाल भंडारा तथा महाप्रसाद वितरण का, जिसमे सोसाइटी के समस्त श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया तथा शिव परिवार स्थापना प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफलतापूर्वक संपूर्णता दी।

इस विशाल भव्य पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी के सभी निवासियों का योगदान रहा। विशेष योगदान मातृ शक्ति तथा महिलाओं ने दिया।

इस भव्य आयोजन की व्यवस्था एवम संचालन शिवमोहन भारद्वाज, राम् जी गुप्ता, नीरज वार्ष्णेय, सचिन शर्मा, सुशील बंसल, पंकज ग्रोवर, शेखर देशमुख, नितिन वर्मा, सौरव सिन्हा अभिषेक यादव, श्री आर एन चैरसिया, लोकेश, विक्की गुप्ता, दिलीप झा, लिलेश शर्मा, दीपेश, अनुराग वालिया, विनीत नयाल, विश्वास पंडित, प्रशांत व्यास, विक्रम डांगोरे, शशांक शेकटकर, मनोज सेन, साहिल, मनुज गौरी, निमिष, मनीष, अभिषेक सिंह, अनुराग, नवीन, संचित, पियूष सिंह, नितिन मित्तल, निर्मल सिन्हा, सचिन शेवलकर, देवर्षि, चेतन तथा सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों डाॅ वी के जोहरी, श्री सतीश शर्मा जी, श्री जी आर मित्तल, श्री सी पी बंसल, चक्रेश जैन जी, पी एन तिवारी आदि तथा सक्रिय महिलाओं श्रीमती विनोद, योगिता जी, श्वेता जी, कांता जी, मधु जी एवम अन्य निवासियों के सहयोग स संपन्न हुई।

Home
Neighbourhood
Comments