Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह

By Shekhar Deshmukh (9868624370)

इस एकादशी के दिन मां तुलसी तथा भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप का विवाह संपूर्ण भारत में बड़ी धूमधाम से किया जाता है। यह विवाह अनेक लोग अपने घरों में परिवार के साथ तथा सार्वजनिक रूप से मंदिरों में आयोजित करते है। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 में दिनांक 4 नवंबर प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी शालिग्राम का विधिवत संस्कारों के साथ विवाह संपन्न हुआ।


इस अवसर पर मंदिर परिसर में आकर्षक पुष्पों की लड़ियों, मालाओं, रंग बिरंगी चुनरियो तथा झिलमिलाती लाइट से सजावट के साथ की गई। मां तुलसा जी एवं भगवान शालिग्राम का नए वस्त्रों, आभूषणों से सुंदर श्रृंगार किया गया। सांयकाल ठीक 5ः30 बजे ढोल नगाड़ों की थाप पर भगवान शालिग्राम और तुलसी जी की शोभा यात्रा पूरी सोसायटी में निकाली गई। इस शोभा यात्रा में सभी महिला पुरूष निवासियों ने उत्साहपूर्वक नृत्य करते हुए बरात की परंपरा के अनुसार अपने जोश एवं आनंद की अभिव्यक्ति की।


यह शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर पुनः मंदिर पर पहुंची। शास्त्रोक्त विधि अनुसार मंदिर प्रवेश द्वार पर शालिग्राम जी का मंगल गान के साथ द्वार चार, आरती तथा सभी बारातियों का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया ।


तदुपरांत शालिग्राम और तुलसी जी के विवाह के अन्य चरण जयमाला, कन्यादान एवं फेरे आदि मंदिर के पंडित जी ने विधि अनुसार पूरे करवाए। ऐसा लग रहा था मानो सभी लोग इस विवाहोत्सव के आनंद में सरोबार हो गए थे।
वरिष्ठ महिलाओं के भजन समूह ने इस अवसर पर भाव पूर्ण भजन, मंगलाष्टक तथा बधाइयां गाई।


मंगल आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण किया और विवाह स्थल से विदाई ली।


ये सचमुच एक भव्य शानदार आयोजन था और इस उत्सव की संपूर्ण रूपरेखा तथा प्रत्यक्ष क्रियान्वयन सोसायटी की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा किया गया। विशेष सहयोग सुश्री विनोद, श्रीमती मुनेश शर्मा, श्रीमती रजनी, श्रीमती मीरा, श्रीमती श्वेता पांडे, श्रीमती मधु के अतिरिक्त भजन समूह की सभी गणमान्य महिलाओं का रहा।


इस आयोजन में सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों ने सहयोग देकर वरिष्ठ महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री शिव मोहन भारद्वाज, श्री अभिषेक यादव का सक्रिय सहयोग रहा।

Home
Neighbourhood
Comments