Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः श्रद्धापूर्वक मनाया छठ पूजा पर्व
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः श्रद्धापूर्वक मनाया छठ पूजा पर्व

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास में मनाया जानेवाला छठ माता और सूर्यदेव की आराधना का महापर्व छठ पूजा अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 परिसर में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।

चार दिवसों के इस कठिन व्रत की साधना करने वाले सभी भक्तों के लिए छठ पूजा और भगवान सूर्य को अर्ध्य देने की व्यवस्था क्लब हाउस स्विमिंग पूल में की गई थी।

क्लब हाउस और स्विमिंग पूल में घाट को रंगबिरंगे तोरण, पुष्पों एवं रोशनी से सज्जित किया गया, मानो मां गंगा का प्रतिरूप साकार हो गया हो।

व्रत के तीसरे दिवस सांयकालीन अर्ध्य के समय 501 दीपकों का पंक्तिबद्ध प्रकाश, छठ घाट पर एक अनुपम आभा बिखेर रहा था। सुंदर टिमटिमातें दीपकों की रोशनी में जगमग हो उठा अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 का स्विमिंग पूल।

व्रत के अंतिम दिवस सभी व्रतधारी तथा अन्य भक्तगण तड़के ही घाट पर एकत्रित हो गए थे।

सभी व्रतधारियों पर पुष्प्वर्षा कर उनका भव्य स्वागत हुआ और पूजा तथा अर्ध्य अर्पित करने की परंपरा को श्रद्धा पूर्वक संपन्न किया।

छठ माता के मधुर भजनों और भाव गीतों से चारों तरफ भक्ति का आल्हाद परिलक्षित हो रहा था।

पूजा की समाप्ति के पश्चात केला, फलों तथा छठ ठेकुआ प्रसाद वितरण किया गया।

छठ घाट पर अत्यंत अद्भुत, मनोरम और आलौकिक आयोजन शिवमोहन भारद्वाज, राम जी गुप्ता, सुशील बंसल, अभिषेक यादव तथा सौरव के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments