Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2ः शिव परिवार स्थापना दिवस
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2ः शिव परिवार स्थापना दिवस

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के मंदिर परिसर में, विगत वर्ष 03 मार्च 2024, को सोसायटी निवासियों के बहुवांछित और बहुप्रतीक्षित भगवान भोलेनाथ श्री शिव परिवार की, शास्त्रोक्त विधि विधान के साथ स्थापना की गई थी।

अत्यंत आकर्षक, प्रभावशाली शिव लिंग एवं शिव परिवार का अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 में आगमन अद्भुत कृपा संयोग था।

इस वर्ष सोमवार, 03 मार्च 2025 को, शिव परिवार स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर भक्तजनों द्वारा मंदिर में भव्य उत्सव, पूजन, भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया।

भगवान भोलेनाथ का मोहक श्रृंगार के साथ साथ शिव परिवार स्थापना की वार्षिकी उत्सव जोर शोर से मनाया गया।

प्रातःकाल से ही शिव पिंडी पर दुग्ध, जल, पुष्प, फल से अभिषेक अर्पित किया जा रहा था।

सायंकाल 4ः00 बजे से मंदिर परिसर में महिला भक्तों द्वारा शिव श्रृंगार, मधुर भजन, नृत्य आदि से भाव पूर्ण वातावरण चहुं ओर दृष्टिगत हो रहा था।
एक अनूठे, रोमांचक उत्साह की अनुभूति सभी निवासी अनुभव कर रहे थे।

सायंकालीन आरती के पश्चात, मंदिर परिसर में ही महाप्रसाद के रूप में फल तथा खीर का वितरण किया गया। अनेक भक्तजनों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रसाद अर्पित किया।

लगभग 10ः00 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जारी रहा।

शिव परिवार स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम सभी निवासियों तथा महिला भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments