Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः वसंत पंचमी उत्सव एवं सरस्वती पूजन
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः वसंत पंचमी उत्सव एवं सरस्वती पूजन

कहते है ऋतुओं का राजा वसंत ऋतु है।

चारों तरफ उत्साह और उन्माद, वसंतोत्सव का वातावरण और इसी ऋतु में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया जाता है।

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 फरवरी तथा 3 फरवरी 2025 को सरस्वती पूजन का दो दिवसीय आयोजन किया गया।

2 फरवरी 2025, वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के क्लब हाउस में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना की गई तथा पूजा अर्चना प्रातः 10ः30 पर प्रारंभ हुई।

सभी श्रद्धालु भक्त जन क्लब हाउस में एकत्रित हो पूजन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

आकर्षक सजावट के साथ मां सरस्वती की सौम्य मूर्ति वातावरण को गरिमा प्रदान कर कर रही थी। पूजन पश्चात आरती एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
आमंत्रित भजन मंडली और सोसायटी के भक्तजन मधुर भजनों से मां सरस्वती की आराधना में लीन थे। साथ साथ प्रसाद वितरण भी जारी था।

अपराह्न 1ः30 बजे भोग के पश्चात सभी निवासियों के लिए भंडारा आयोजित किया गया । सायंकाल 4ः00 बजे से क्लब हाउस हाॅल में ही सोसायटी के बालक, बालिकाओं के लिए आर्ट, ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें नन्हे मुन्नों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर, रंगों में से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
सायंकाल 8ः00 बजे आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया।

03 फरवरी 2025, प्रातःकाल सरस्वती देवी को पूजन आरती समर्पित की गई। तत्पश्चात विसर्जन समारोह की तैयारी आरम्भ हुई।

प्रातः 7ः00 बजे ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए सरस्वती मां को विदाई दी गई। सरस्वती पूजा का दो दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

आयोजन समिति में सक्रिय सदस्य के रूप में विनीत, बिकाश, देबीप्रसन्ना, उमेश, शरद शैली, दिशांत, प्रकाश, विनोद, स्वप्निल, प्रदीप आदि का सहयोग रहा।

Home
Neighbourhood
Comments