Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः रंगोत्सव होली की धूम, मची झूम झूमकर
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः रंगोत्सव होली की धूम, मची झूम झूमकर

रंगों का रंग बिरंगा पर्व होली। प्रेम और त्याग का पर्व होली।

भारतवर्ष के सबसे बड़े त्योहारों का रंगीला राजा होली।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 परिसर में होलिका दहन तथा धुलेंडी पूर्ण श्रद्धा, प्रेम एवम मस्ती के माहौल में मनाया गया।

दिनांक 07-03-2023, मंगलवार को सांय 7:30 बजे होलिका दहन की परंपरा को विधिपूर्वक संपन्न किया गया।

लकड़ी तथा उपलों से सजी होलिका पर कलावा, चुनरी, प्रसाद आदि से पारंपरिक सजावट की गई। श्रद्धालु गण सुबह से शाम तक होलिका पूजन, प्रसाद अर्पण करते हुए दिखाई दे रहे थे ।

सांयकाल 7:30 बजे सोसायटी के पंडित जी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के हस्ते पूजन विधि के पश्चात होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के समस्त परिवार उपस्थित रहे तथा होलिका की पूजा परिक्रमा आदि अर्पित की।

सभी निवासी एक दूसरे को प्रेम प्रतीक गुलाल लगाकर गले मिल बधाई दे रहे थे।

इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। दिनांक 08-03-2023, बुधवार रंग, पानी, डांस, डीजे, शावर एवं रैन डांस की भरपूर मस्ती का दिन रहा।

प्रातः 9ः30 बजे अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 परिवार की सम्मानित मातृ शक्ति तथा पिता तुल्य वरिष्ठ नागरिकों पर गुलाब पुष्प वृष्टि कर रंगों के जोशीले दिन का सुगंधित आगाज किया गया। पूरे वातावरण में रंग, गुलाल, पिचकारी, बच्चों की किलकारी गूंज रही थी।

सोसायटी के युवाओं से बराबरी पर ताल मिलाते सीनियर सिटीजन ने भी मस्ती भरे नृत्य और रंगोत्सव का भरपूर आनंद लिया ।

इस अवसर पर सभी निवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के लजीज गर्मागर्म पकोड़े, रस भरे गुलाब जामुन और अदरक वाली चाय की व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।

शावर डांस, रैन डांस और डीजे पर बजते हुए होली के गीतों पर जोशीले युवा अपनी पूरी मस्ती उड़ेल रहे थे । दिन के 2ः00 बजे तक चलने वाला यह सिलसिला मानो थमना ही नहीं चाहता था ।

दो दिवस के इस भव्य और सफल आयोजन ने सभी को आनंद से सराबोर कर दिया।

इस संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था, संचालन में समस्त नागरिकों के सहयोग के अतिरिक्त श्री शिवमोहन भारद्वाज, श्री राम जी गुप्ता, श्री आर एन चैरसिया, श्री सचिन शर्मा, श्री पंकज ग्रोवर, श्री सुशील बंसल, श्री नीरज वार्ष्णेय, श्री शेखर देशमुख, श्री प्रवेश बंसल, अभिषेक यादव, विक्की गुप्ता, सौरभ कुमार, अनुराग वालिया, श्री दिलीप झा, अभिषेक सिंह, विश्वास तिवारी, दीपेश शर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, संचित रेल्लन, मनीष सहदेव आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Home
Neighbourhood
Comments