Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2ः भारत का 76 वां गणतंत्र समारोह
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2ः भारत का 76 वां गणतंत्र समारोह

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रा भारतवर्ष का 76 वां गणतंत्रा दिवस अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 में 26 जनवरी 2025 को हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया।

एंफीथिएटर पर ध्वज वंदन के निर्धारित स्थान पर प्रातःकाल 9ः30 सभी वरिष्ठ नागरिक, नन्हे बच्चे तथा सभी युवा एकत्रित हो गए थे।

ध्वज फहराने के पश्चात सभी ने समवेत स्वरों में राष्ट्र गान गाया और मां भारती के जयकारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया।

सिक्योरिटी गार्ड्स के सुसज्जित समूह ने ध्वज के समक्ष परेड और सलामी दी तथा समस्त परिसर में परेड जुलूस निकाला ।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न राष्ट्रगीतों पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में लड्डू प्रसाद वितरित किया गया।

भारतवर्ष के 76 वे गणतंत्रा पर्व का उत्सव हर्ष उल्लास से संपन्न हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments