Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः बाबा खाटू श्याम दरबार, संकीर्तन एवं भंडारा
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2ः बाबा खाटू श्याम दरबार, संकीर्तन एवं भंडारा

हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम।

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू – 2, इस नव वर्ष के प्रारंभ में, 11 जनवरी 2025 सायंकाल 6ः00 बजे से क्लब हाउस में बाबा खाटू श्याम दरबार एवं संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।

हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम का विशाल आकर्षक दरबार क्लब हाउस के हाॅल में सजाया गया था।

क्लब हाॅल में ही भजन मंडली ने भाव पूर्ण संगीतमय संकीर्तन किया जो देर रात्रि 11ः00 बजे तक जारी रहा।

सभी श्रद्धालु भक्त भजनों की धुन पर मगन हो नृत्य कर रहे थे तथा संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद उठा रहे थे। सर्वत्रा श्रद्धा और भक्ति का वातावरण परिलक्षित हो रहा था।

संकीर्तन के साथ साथ विभिन्न आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति सभी को लुभा रही थी, जिनमें मुख्य रूप से शेरों पर सवार माता रानी, श्री कृष्ण
राधा रास लीला, भोले बाबा शंकर और विशाल हनुमान मुख्य आकर्षण रहे।

बाबा खाटू श्याम को भोग अर्पित करने के पश्चात सायंकाल 8ः30 बजे से भंडारा वितरण प्रारंभ हो गया था, जो देर रात्रि 12ः00 बजे तक जारी रहा। सभी भक्तों ने छोले ,चावल तथा मूंग दाल हलुआ प्रसाद का आनंद उठाया।

कड़कती सर्दी और बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में सभी भक्तगण बाबा के दरबार में देर रात तक उपस्थित रहे।

संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था एवं संचालन शिवमोहन भारद्वाज, रामजी गुप्ता, आर एन चैरसिया, राजीव रतन, सचिन शर्मा, नीरज वार्ष्णेय, शेखर देशमुख, सुशील बंसल, सौरव सिन्हा, नितिन वर्मा, विक्की गुप्ता, विनीत नायल, राहुल नायल, मनुज गौरी, अनुराग वालिया, मनोज सेन, लीलेश शर्मा, संकल्प सिंघल, नवीन वार्ष्णेय, पीयूष सिंह, विश्वास तिवारी, निमिष सक्सेना ,चेतन पालटा, तेजभान वशिष्ठ, मनीष सहदेव, संचित रेल्लन, अरुण वशिष्ठ, साहिल कुंडल, अक्षय वोरा, अभिषेक सिंह,दिलीप झा, दीपेश शर्मा, नितिन मित्तल, सचिन शेवलकर, प्रशांत व्यास, शशांक शेकटकर, समीर गोयल आदि द्वारा किया गया।

Home
Neighbourhood
Comments