Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- 2ः एकादशी उत्सव एवं तुलसी विवाह
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- 2ः एकादशी उत्सव एवं तुलसी विवाह

कर्तिक मास भारतवर्ष में धार्मिक पर्वों, परंपराओं तथा सामाजिक सांस्कृतिक चेतना के जागरण का माह माना जाता है। महाविष्णु के लंबी निद्रा से जागृत होने के दिवस प्रबोधिनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी के दिन से सभी मंगल कार्यों का आरंभ हो जाता है।

इसी शुभ दिवस पर भारत की चिरंतन परंपराओं का निर्वाह करते हुए अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- 2 मंदिर परिसर में माता तुलसा एवं भगवान शालिग्राम के विवाहोत्सव का आयोजन किया जाता है ।

12 नवंबर 2024 देवोत्थान एकादशी के अवसर पर हुए इस भव्य धार्मिक आयोजन का अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- 2 के समस्त निवासियों ने भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में विवाह समारोह की भांति सजावट की गई थी।

कन्या रूप में सुशोभित माता तुलसी को समस्त श्रृंगार कर सुसज्ज किया गया था और महिलाओं द्वारा मंगल गान गाना, नृत्य आदि प्रस्तुत किया जा रहा था।
निर्धारित समयानुसार ढोल बाजे गाजे के साथ शालिग्राम भगवान की बारात पूरी सोसायटी में नृत्य करते हुए मंदिर परिसर में प्रविष्ट हुई जहां द्वारचार आदि परंपरा अनुसार बारात का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात माता तुलसी तथा शालिग्राम जी के विवाह, कन्यादान आदि सभी विधियों को संपन्न किया गया और प्रबोधिनी एकादशी का उत्सव सादर किया गया।
विवाह रस्म उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

महिला भक्त मंडल द्वारा आयोजित इस उत्सव का सभी निवासियों ने श्रद्धा पूर्वक आनंद उठाया।

Home
Neighbourhood
Comments