Subscribe Now
Trending News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Sector 39 Noida

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में 10 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनाँक 21 जून को RWA के सहयोग से सेक्टर के डी-ब्लाॅक पार्क में मनाया गया।

संस्था के पदाधिकारी रमा कांत द्विवेदी, मुकेश वार्ष्णेय, अभिषेक और श्री कटारिया उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप मे अथाॅरिटी के उद्यान विभाग के डायरेक्टर आनंद मोहन सिंह जी व प्रशांत जी को आमंत्रित किया गया।

यत्राी मंत्रोच्चार के बीच दीप पर प्रज्ज्वलन हुआ। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने का संदेश दिया।

सरस्वती वंदना व योग गीत को सहर भाटिया के साथ विनीता, ऊषा, सुनीता, अंजू, शालिनी, संजोगिता, निर्मल व रितु ने स्वर दिए। सेक्टर के नियमित साधकों द्वारा बड़ी कुशलता से विभिन्न आसन कराये गए। वी के जैन ने नियमित योगाभ्यास के लाभ से लोगों को अवगत कराया, साथ ही भारतीय योग संस्थान द्वारा की जा रही निःस्वार्थ सेवा के बारे मे बताया। देश भर मे निशुल्क कक्षाओं के माध्यम से शरीर व मन को स्वस्थ रखने के सरल आसन और प्राणायाम सिखाये जा रहे हैं।

हमारे सेक्टर में भी वी के जैन व अनिल खन्ना की देखरेख मे नियमित रूप से कक्षाये संचालित हो रही हैं। योगाभ्यास, प्राणायाम व ध्यान के अतिरिक्त समय समय पर शुद्धीकरण क्रियाएं भी करायी जाती हैं। RWA की ओर से जलपान की अच्छी व्यवस्था की गयी।

Home
Neighbourhood
Comments