Subscribe Now
Trending News

सेवानिवृत्ति और स्वस्थ जीवन
Sector 50 F Block

सेवानिवृत्ति और स्वस्थ जीवन

यदि आप चाहते हैं कि आप शांतिपूर्वक सेवानिवृत होकर आपका शेष जीवन भी सुखमय हो, तो आज से ही यह निश्चय करें कि हमें प्रतिदिन योग करना होगा और अपने मित्रों व साथियों को भी योग से जोड़ना होगा। ऐसा करने से आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा, आप दीर्घायु होंगे। ऐसा मेरा विश्वास एवं अनुभव है। आपको चाहिए कि आप गरीबों की सब प्रकार से सहायता करें। उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहें। ऐसा मेरा अटूट विश्वास है।

लगभग 12 वर्ष पूर्व मैंने सेक्टर-50 नाले के किनारे एक झोपड़ी में नंदकिशोर नमक चैथी पढ़ने वाले एक बालक को पढ़ाना शुरू किया। यह शाम को पढ़ाने की शुरूआत, आज पढ़ने वाले गरीब छात्रों के लिए आशा का केंद्र बन चुका है, जिसे RWA सेक्टर-50 के स्वर्गीय प्रधान, विमल शर्मा, ने सब प्रकार से सहायता देकर आगे बढ़ाया। अब इसे मूलचंद गुप्ता जी आगे बढ़ा रहे हैं। वहां पढ़कर बच्चे निराशा से निकल कर आशापूर्ण हो जाते हैं। हम समय-समय पर शैक्षिक सहायता देकर व अपने सेवानिवृत्ति साथियों द्वारा, जो अन्य विषयों के विशेषज्ञ रहे, उन्हें शिक्षित कराके आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

सनशाइन एनजीओ के विशेष प्रयास द्वारा दो छात्रों, हिमानी शर्मा एवं मोहित, को HCL ने हायर कर लिया। यह एक प्रशंसनीय प्रयास है। वंश व यश, जो गरीब परिवार से निकले, क्रमशः इंजीनियर एवं मेडिकल ग्रेजुएट की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सनशाइन छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता भी दे रही है और उन्हें ग्रेजुएट भी करा रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से भी इनसे जुड़ा हूं, जो मुझे हर पल प्रसन्नता देता है।

मैंने अपने जीवन की 80वी वर्षगांठ, 5 अक्टूबर 2024, पर हमारे केंद्र अध्यापक कपूर साहब, महेंद्र सिंह जी, इंग्लिश टीचर एस. बी. भानु, ए. के. जैन, के. ल. अरोड़ा, आर. पी. शर्मा और पढ़ने वाले बच्चों के साथ मिलकर मनाया। यह सब प्रबंध मेरे पुत्रा परितोष एवं प्रपौत्रा वासु द्वारा किए गए जिनकी मैं सराहना करता हूं।

Home
Neighbourhood
Comments