Subscribe Now
Trending News

सी 58 पार्क का कायाकल्प
Sector 50 A-E

सी 58 पार्क का कायाकल्प

उद्यान, जैसा कि नाम से ही विदित है, एक ऐसा बगीचा जिसमें सैर करने से मन प्रसन्न हो जाए। जो प्राकृतिक वातावरण से भरपूर हो। जिसमें प्रचुर मात्रा में हरियाली तथा तरह-तरह के पेड़-पौधे, फूलों की क्यारियां मन मोह लेती हों, छोटा सा पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी बना हो। आजकल के माहौल को व लोगों की रूचियों को देखते हुए हर घर के पास एक पार्क भी बना रहता है। अब पार्क हो तो लोग उसमें बैठेंगे भी, बच्चे खेलने भी आएंगे व लोग सुबह शाम की सैर भी करेंगे। ऐसे में यदि पार्क की हालत ठीक नहीं हो तो कोई आना पसंद नहीं करेगा और हालात ठीक करने के लिए हौटिकलचर वालों के पास जाना पड़ता है। ये लोग पार्क को, पेड़-पौधों के लिए डाॅक्टरी यानी परीक्षण कर उनका इलाज यानि रख रखाव करने में मदद करते हैं।

ऐसे ही एक है ब् 58 पार्क, यहां पर सुबह शाम लोग सैर करने आते हैं, बच्चे खेलते भी है। पर यह पार्क काफी दिन से दयनीय हालत में हो रहा था। पेड़-पौधे टूटे पड़े, तो उनके कचरे को कोई उठाने वाला नहीं था। कहीं पौधे सूख गए थे तो उन्हें उठाया नहीं था। फूलों की कमी भी लगती थी, कहीं खुदी मिट्टी के ढेर लगे हुए। ऐसे में इस पार्क में सैर करने वाले एक गुरूप का ध्यान इस ओर गया। इसमें महेंद्र सिंह जी, संजीव मल्होत्रा, अखिल भटनागर व अन्य लोग प्रमुख हैं। ये पार्क सेक्टर 50 में आता है। इन लोगों की शिकायत पर होटिकलचर नौएडा का ध्यान आकर्षित हुआ व हौटिकलचर नौएडा विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रशांत सिंह जी, ने अपनी टीम के साथ इस पार्क का दौरा किया तथा विश्वास दिलाया कि वह इस पार्क को संभलवाएगे।

और इन लोगों की मेहनत रंग लाई तथा इसमें हालात संभलने लगे। तथा काम चलने लगा है। घास की कटाई कराई गई। जहां पेड़ों की छंटाई की आवश्यकता थी वह की गई। व अन्य कार्य भी चल रहे हैं। तो आवश्यकता है अपने आसपास ध्यान देने की व उसके लिए कार्य करने के लिए आवाज उठाने की। ये सेक्टर हमारा है, हम इसके वासी होने का प्रमाण यही है कि इस के आसपास के वातावरण को रहने लायक बना लें। उम्मीद करते हैं कि सेक्टर 50 के अन्य उद्यानों की हालत भी सभाली जाएगी।

Home
Neighbourhood
Comments