Subscribe Now
Trending News

समय की महिमाः मैत्रोई मंच
Sector 78 Noida

समय की महिमाः मैत्रोई मंच

पंच दिवसीय दीपोत्सव की व्यस्तता से शिथिल हमारे तन और मन को प्रोत्साहित करने ‘मैत्रोई मंच’ की बैठक 16 नवम्बर बृहस्पतिवार को आयोजित हुई। जैसे कि इस बार की वार्ता का विषय था ‘समय की महिमा’ सभी सखियों ने विशेष रूप से समय से पहुंचकर विषय को सार्थक कर दिया। अध्यक्षा संध्या गुप्ता जी ने सभी बहनों का स्वागत किया। सभी ने खुले हृदय से वार्ता में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत करें। अलका जी ने समय की महिमा बताते हुए बहुत सुंदर गीत सुनाकर सबको मंत्रामुग्ध कर दिया। नीलिमा जी ने अपनी ‘माँ’ को समर्पित स्वरचित सुंदर कविता सुनाकर सबको भाव-विह्वल कर दिया। संध्या जी द्वारा खिलाया खेल ‘अटपटे सवाल चटपटे जवाब’ ने सबको लोट पोट कर दिया। मंजू अग्रवाल द्वारा सखियों के मनोरंजन के लिए दिन के आठ पहरों, ऋतुओं, पृथ्वी, गगन सभी पर आधारित नामों की प्रश्नोत्तरी भी खिलाई गई। हम सबको सतर्क करने संध्या जी ने पुनः प्रश्नोत्तरी प्रारम्भ कर दी ‘सुनो, समझो और बताओ’ हमेशा की तरह ज्ञान और विज्ञान की चेतना भी प्रवाहित हुई। लीना जी ने देशी और विदेशी ‘अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डों’ के विषय में अच्छी जानकारी दी और उनके नामों के बारे में प्रश्नोत्तरी कराई। सबने इसमें भी भाग लेकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। लीना जी ने प्रभात कालीन सौंदर्य को चित्रित करते हुए अपनी कविता ‘जामुनी अंबर’ सुनाकर सबको संध्या बेला से ऊषा बेला में पहुंचा दिया। समय का ध्यान रखते हुए ठीक 5 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी बहनों ने इस मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गोष्ठी की भूरि भूरि प्रशंसा करी। संध्या गुप्ता जी ने सभी बहनों को गोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

Home
Neighbourhood
Comments