Subscribe Now
Trending News

श्री राम मंन्दिर में तुलसी विवाह एवं राम विवाह
Panchshila Park

श्री राम मंन्दिर में तुलसी विवाह एवं राम विवाह

प्रत्येक वर्ष यह पर्व राम मन्दिर में बड़ी धूमधाम से बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी मन्दिर में श्रेयांस पंडित जी ने तुलसी माता व शालिग्राम जी को बड़े सुन्दर ढंग से सजाया था। फिर पूजा कराकर वरमाला कराई एवं फेरे हवन के साथ कराये। हमारी कालोनी की बहनें भी बड़ी सजधज कर इस कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। अपनी श्रृद्धानुसार भेंट भी लाई थी। विवाह सम्पन्न होने के पश्चात वर्षा सिंगर ने शादी के गीत गाये जिसमें सभी ने उत्साहित होकर नृत्य किया। बाद में पंडितों व माया बहादुर को भेंट दी गई। इसके पश्चात चाय, बिस्कुट व छोले भटूरे का आयोजन किया गया था। इसकी सराहना सभी बहनों ने की। समय-2 पर हम मन्दिर से गरीब कन्याओं के लिये भेंट देते रहते हैं। जरूरतमन्द जो आकर मांगता है उसे यथासम्भव भेंट देते हैं।

6 दिसम्बर को श्री राम जानकी विवाह का उत्सव भी मन्दिर में मनाया गया। रानी ढोलक वाली 2 गायिकाओं को लाई थी जिन्होंने बहुत सुन्दर विवाह गीत गाये। बाद में लड्डू, समोसे, चाय का प्रबन्ध था। इसी प्रकार हम प्रयत्न करते हैं कि समी पर्व मनाये जाये। दिसम्बर को गीता जयन्ती मोक्षदा एकादशी का पर्व भी प्रवचन द्वारा मनाया गया जिसमें मन्दिर के सेक्रेटरी कमल विनायक जी ने श्री गीता का व्याख्यान किया। प्रभु सबसे अपने कार्य कराता रहे ऐसी हमारी मनोकामना है जिसे भगवान स्वयं पूरी करते हैं।

Home
Neighbourhood
Comments