Subscribe Now
Trending News

लोटस बुलोवार्ड में मकर संक्रांति पव
Sector 100 Noida

लोटस बुलोवार्ड में मकर संक्रांति पव

सारे भारत में मकर संक्रांति अलग-अलग स्वरूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य अपने पुत्रा शनि से मिलन करते हैं। इस दिन लोग खिचड़ी का प्रसाद बनाते हैं। 14जी जनवरी को लोटस बुलोवार्ड सोसाइटी रेजिडेंट्स द्वारा मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह छः बजे से ही तैयारियां शुरु हो गई। लोटस बुलोवार्ड के गेट न. 1 पर खिचड़ी बनाने का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और तय समय 10 बजे से खिचड़ी, रेवड़ी और गुड़ का वितरण गरीब और जरूरतमंद लोगों को देना आरंभ किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रेजिडेंट्स वंदना गुप्ता, झिलमिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, पूजा गुप्ता, डाॅ. अजीत गुप्ता, रक्षा गुप्ता, भूवनेश कुमार, रजनी श्रीवास्तव, शोभना बंसल, संजय यादव, दिनेश कुमार बंसल, सुखविंदर सिंह, राजेश रस्तौगी, शिवानी कुमार, डाॅ. प्रशांत और आलोक गुप्ता जी ने उपस्थित होकर खिचड़ी वितरण में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। दिनेश कंसल (टी-7, 004)

Home
Neighbourhood
Comments