Subscribe Now
Trending News

रेलनगर ‘मिलन क्लब’ स्थापना दिवस
Sector 50 A-E

रेलनगर ‘मिलन क्लब’ स्थापना दिवस

रेल नगर ‘मिलन क्लब’ की स्थापना 2002 में हुई थी और गत 21 वर्ष से यह समिती निरन्तर कार्यरत हैं। पूरे साल मे 11 मींटिग का आयोजन किया जाता है नियमित रूप से, व सब की सहमती से कार्यकारिणी का गंठन होता है।

सभी पर्व बहुत हर्षेउल्लास से मनाये जाते है। हर मींटिग को भी रोचक बनाया जाता है। सद्भाव से सभी सदस्य हर कार्य मे अपना सहयोग देती है।

इस वर्ष 17 मई को मिलन ने अपना स्थापना दिवस जोश व रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा मनाया व अपने कार्यक्रम का थीम Now and Then यानी ‘तब और अब’ रखा।

इसे नाटिका का रूप देकर यह बताया कि 1960 से अब तक समाज मे कितना बदलाव आ गया है। हमारी interpersonal relationship व पति पत्नी का equation तब कैसी थी और अब कैसी है।

मिलन की सदस्यों ने अपना अपना किरदार बाखूबी निभाया व दर्शकों को आन्न्ंदित कर दिया। लोग अपने अतीत मे पहंुच गयें।

कविता पाठ भी बहुत सुन्दर हुआ व मिलन क्लब की सभी सदस्यों को माला मे पिरो कर एक सुन्दर कविता भी सुनाई गई।

चार गानो पर नृत्य हुआ थीम तब मे दिखाया गया कि पहले गानो की गरिमा कैसी होती थी व अब बदले जमाने मे कुछ भी गाना बना कर नृत्य हो सकता है तब जिस प्रकार होली आई रे कन्हाई रंग छलके सुंनादे जरा बासुरी अब बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…

फिर दिमागी कसरत की गई। उस के लिये गृहणीयों को ऐसा खेल खिलाया की उसका नाम ‘गंधारी गृहणी’ रख दिया गया, बन्द आँखों से दाल को पहचानना।

विजेताओं को उपहार के रूप मे सुन्दर पोट मे लगा कर पौधे दिये गये, पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना भी हमारा कर्तव्य है।

अतः स्वदिष्ट व्यजनों का भी आनंद भरपूर लिया गया। बाद मे सदेंश की तब और अब यह हमेशा रहा है और रहेगा। समय गतिशील है परिवर्तन तो आते ही है उन्हें खुशी खुशी भी अपनापन चहिये। जिन्दगी कल भी खुबसूरत थी, आज भी खुबसूरत है।

So, Lets celebrate life, life is about change.
Live, love, laugh and enjoy.

इस प्रकार मिलन अपना स्थापना दिवस मनाता रहा है व मनाता रहेगा। क्लब की सभी स्दसयाओं को मेरा धन्यवाद।

इन्दु माथुर (डी-244, रेल नगर; 9911225565)

Home
Neighbourhood
Comments