Subscribe Now
Trending News

राॅयल टाॅवर्स में सावनोत्सव का आयोजन
Sector 61 Noida

राॅयल टाॅवर्स में सावनोत्सव का आयोजन

दिनांक 15 जुलाई 2023 को राॅयल टाॅवर्स में सावन के पावन माह में सावनोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सोसाइटी के अधिकाधिक जनों की भागीदारी रही ।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती अभिलाषा द्वारा ऋग्वेद की ऋचाओं से हुआ। श्रीमती मंजु ने बचपन में सावन की सुनहरी यादों को कविता द्वारा व्यक्त किया। पुनः छोटे छोटे बच्चे – पावी, आईलिन ,टिया, हनु और आद्विक ने अपने प्यारे नृत्य से सभी का मन मोह लिया। विहानी का घूमर नृत्य ने सबको आनंदित किया। आहना और आराध्या ने भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती आरती ने स्वरचित कविता ‘‘बरसात“ की भावपूर्ण प्रस्तुति की। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती कुसुम, मीता, आरती, मंजु, अभिलाषा, प्रियंका, अनीता, रेखा, शिखा और मनीषा ने सावन के गीत गाकर समाँ बांध दिया। श्रीमान मनीष ने “झिर झिर गिरे सावन “गीत को अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रामुग्ध कर दिया। श्रीमती मनीषा ने भी सावन का गीत प्रस्तुत किया।

सोसाइटी के उपाध्यक्ष वाई आर चौरसिया ने सभी बच्चों को पुरस्कार बांट कर उत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने घरेलू प्रतिभाओं का उपयोग कर इतना सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सोसाइटी के सांस्कृतिक कमिटी के सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए। इससे सोसाइटी में आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है


सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित सभी लोगों ने हाउजी खेल में बड़े जोश के साथ भाग लिया। इस बीच लोगों ने चाय और नाश्ते का भी आनंद लिया।

श्रीमती मीता ने इस सफल समारोह का काव्यात्मक संचालन बहुत सुंदर ढंग और कुशलता से कर सबके बधाई का पात्रा बनी।

Home
Neighbourhood
Comments