Subscribe Now
Trending News

ये कौन आया?
DLF5

ये कौन आया?

जिसके आने से सारा वातावरण झूमने लगा,चारों ओर पुष्पों की सुरभि फैलने लगी, मयूर पियु पियू की ध्वनि करते हुए कारों की छतों पर बैठे दिखने लगे,पक्षी उन्मुक्त भाव से कलरव करते हुए गगन में विहार करने लगे, आखिर यह है कौन?

खुशबू फैली दिग दिगंत,
लहराता आया वसंत।

जी हां,यह हम सब का प्यारा वसंत है, जिसने इस बार समय से कुछ पूर्व दस्तक देकर सारे परिवेश को रंगीन बना दिया है। पिछले तीन माह से शीत के प्रकोप से मनुष्य तो मनुष्य, पेड़ पौधे भी ठिठुरे हुए थे किंतु 14 फरवरी को वसंत पंचमी के पूर्व से ही जैसे ही सूर्यदेव प्रसन्न होकर अपनी ऊष्मा बिखेरने लगे सारी प्रकृति आह्लादित हो उठी मानो वह इसी दिन की प्रतीक्षा कर रही थी।

इस बार वेलिंगटन में वसंत पूरे जोर शोर से आया है। इतने अधिक फूल तो वेलिंगटन में कभी नहीं दिखे थे। चाहे वह गेट नंबर 1 हो या गेट नंबर 2 हो,जैसे ही आप यहां प्रवेश करेंगे, इन स्वागत करते फूलों की छटा देखते ही मंत्रामुग्ध होकर वाह! वाह! कह कर ही आगे बढ़ पाएंगे। यह स्थिति केवल प्रवेश द्वार पर ही नहीं, सर्वत्रा फूलों का सौंदर्य बिखरा हुआ है,चाहे वह लिफ्ट लाॅबी हो, पार्क हो या सार्वजनिक स्थान हो। विशेषकर पिट्टूनिया के विविध रंगों वाले फूल, गेंदा के गेंद जैसे बड़े बड़े पीले फूल, डेलिया के सफेद, पीले, लाल रंग के फूल, सब एक दूसरे से प्रतियोगिता करते प्रतीत होते हैं। उद्यान के अधिकारी इसके लिए बधाई के पात्रा हैं।

Home
Neighbourhood
Comments