Subscribe Now
Trending News

प्रणाम उस गुरू को जो ज्ञान की खुशबू जीवन में भर देती है।
Sector 39 Noida

प्रणाम उस गुरू को जो ज्ञान की खुशबू जीवन में भर देती है।

द्वारा नीरजा सिंघल (9818341822)

हमारे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन हम सब शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। शिक्षक की हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है श्रीमती शालिनी जावा ने शिक्षकों को सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास किया। सेक्टर से सभी महिला शिक्षिकाओं को आंमत्रित किया। उन शिक्षिकाओं को विशेष रूप से आंमत्रित किया। जिन्होंने अपने जीवन का लंबा समय शिक्षण कार्य में समर्पित किया और अब सेवानिवृत हो चुकी हैं। और सबको जानकर खुशी होगी बहुत सारे नामांकन उनकी तरफ से आये। कुल मिलाकर कार्यरत व सेवानिवृत्त 40 शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
जी ब्लॅाक पार्क में सम्मान समारोह की सुंदर व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम का आंरभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया। मुख्य अतिथि के रूप में संघ से जुड़ी हुयी श्रीमती इंद्राणी मुखर्जी श्रीमती अनिता जोशी और श्रीमती रीता राजपूत ने हमारा निमंत्राण स्वीकार किया। सामूहिक प्रार्थना ‘‘देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें’’ सबके द्वारा की गयी। सभी शिक्षिकाओं ने मिट्टी के दिये जलाये।
श्रीमती भसीन व अन्य कई सीनियर टीजर्स ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि किस तरह उनको शिक्षण कार्य में आने के लिये कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। उस समय लड़कियों को शिक्षा के अवसर बहुत प्राप्त थे। अन्य शिक्षिकाओं ने भी बहुत सुंदर अभिव्यक्ति दी। सभी शिक्षिकाओं को सुंदर पौधे देकर सम्मानित कियां पौधों की व्यवस्था एक निजी बैंक की ओर से की गयी थी। प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा आत्मारक्षा के गुर बताये गये।
कार्यक्रम उपरांत सूक्ष्मजलपान की व्यवस्था थी। श्रीमती शालिनी जावा के साथ श्रीमती अंजू मल्होत्रा ने मंच संचालन किया। सेक्टर से आयी सभी महिलाओं ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। आर डब्ल्यू ए का सहयोग हर कदम पर सराहनीय रहता है, हम उनका आभार प्रकट करते हैं।

Home
Neighbourhood
Comments